मतदान में गड़बड़ी के दावों के बीच माकपा उम्मीदवार ने अदालत से केएमसी चुनाव रद्द करने का अनुरोध किया

By भाषा | Published: December 22, 2021 06:49 PM2021-12-22T18:49:35+5:302021-12-22T18:49:35+5:30

CPI(M) candidate urges court to cancel KMC polls amid claims of voting rigging | मतदान में गड़बड़ी के दावों के बीच माकपा उम्मीदवार ने अदालत से केएमसी चुनाव रद्द करने का अनुरोध किया

मतदान में गड़बड़ी के दावों के बीच माकपा उम्मीदवार ने अदालत से केएमसी चुनाव रद्द करने का अनुरोध किया

कोलकाता, 22 दिसंबर कोलकाता नगर निगम के हाल ही में संपन्न चुनाव में बूथ कब्जा और मतदान में गड़बड़ी के आरोपों के बीच माकपा के एक उम्मीदवार ने बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर स्थानीय निकाय के चुनाव को रद्द करने का अनुरोध किया है।

मतदान के लिए तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों द्वारा उनके साथ धक्का-मुक्की किए जाने का दावा करने वाले वार्ड संख्या 75 से माकपा उम्मीदवार फैयाज अहमद खान ने राज्य के 111 अन्य स्थानीय निकाय चुनावों के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती का भी अनुरोध किया है। इनमें चुनाव अगले कुछ महीनों में होने की संभावना है।

खान ने 144 वार्ड वाले कोलकाता नगर निगम में फिर से चुनाव कराने का अनुरोध किया है।

उन्होंने अदालत से अनुरोध किया कि वह बूथ पर कब्जा, मतदान में गड़बड़ी और हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित करने का निर्देश दे।

याचिकाकर्ता ने अनुरोध किया कि मतदान से कम से कम सात दिन पहले अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाए ताकि मतदाताओं के बीच भरोसा बहाल हो सके।

अपनी याचिका में खान ने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र के 300 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगायी जाए।

केएमसी के चुनाव में 144 में 134 सीटें जीतकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने स्थानीय निकाय पर कब्ज कर लिया है।

वहीं भाजपा को तीन वार्ड में जीत मिली है। कांग्रेस और माकपा को दो-दो वार्ड में जीत हासिल हुई है। बाकी की तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में आयी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPI(M) candidate urges court to cancel KMC polls amid claims of voting rigging

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे