पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर माकपा ने सरकार पर निशाना साधा
By भाषा | Updated: February 18, 2021 19:29 IST2021-02-18T19:29:45+5:302021-02-18T19:29:45+5:30

पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर माकपा ने सरकार पर निशाना साधा
नयी दिल्ली, 18 फरवरी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि पिछले छह वर्षों में मोदी सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क में 217 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
वामपंथी दल ने सरकार से यह आग्रह भी किया कि पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को तत्काल वापस ले।
माकपा ने एक बयान में कहा कि पहली बार ऐसा हुआ कि राजस्थान में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर चली गई।
उसने यह भी दावा किया कि पेट्रोलियम उत्पादों पर सरकार ने उत्पाद शुल्क में 217 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
माकपा ने कहा कि यह बढ़ोतरी उस वक्त की गई है, जब कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।