भाकपा नेता ने प्रधानमंत्री से श्रीलंका के खिलाफ यूएनएचआरसी के प्रस्ताव का समर्थन करने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: March 22, 2021 20:11 IST2021-03-22T20:11:41+5:302021-03-22T20:11:41+5:30

CPI leader urges Prime Minister to support UNHRC proposal against Sri Lanka | भाकपा नेता ने प्रधानमंत्री से श्रीलंका के खिलाफ यूएनएचआरसी के प्रस्ताव का समर्थन करने का आग्रह किया

भाकपा नेता ने प्रधानमंत्री से श्रीलंका के खिलाफ यूएनएचआरसी के प्रस्ताव का समर्थन करने का आग्रह किया

नयी दिल्ली, 22 मार्च भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि श्रीलंका में युद्ध अपराधों और मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन से संबंधित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के प्रस्ताव का भारत को समर्थन करना चाहिए।

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित तथ्य है कि 2009 में श्रीलंका का गृह युद्ध ‘तमिलों के खिलाफ युद्ध’ में तब्दील हो गया।

उन्होंने दावा किया, ‘‘श्रीलंका की सरकार द्वारा तमिलों के खिलाफ किए गए अत्याचार और हिंसा के कारण हजारों लोगों की जान गई, जिनमें महिलाएं एवं बच्चे शामिल थे। वहां की सरकार के अधिकारियों और सैन्यकर्मियों को न सिर्फ माफी दे दी गई, बल्कि पुरस्कृत भी किया गया है।’’

भाकपा महासचिव ने कहा कि तमिलों को न्याय दिलाने के लिए प्रस्ताव का समर्थन किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPI leader urges Prime Minister to support UNHRC proposal against Sri Lanka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे