सीपीसीबी ने सरकारी, निजी कार्यालयों से वाहनों का इस्तेमाल घटाने को कहा

By भाषा | Updated: November 5, 2020 23:49 IST2020-11-05T23:49:55+5:302020-11-05T23:49:55+5:30

CPCB asks government, private offices to reduce vehicle use | सीपीसीबी ने सरकारी, निजी कार्यालयों से वाहनों का इस्तेमाल घटाने को कहा

सीपीसीबी ने सरकारी, निजी कार्यालयों से वाहनों का इस्तेमाल घटाने को कहा

नयी दिल्ली, पांच नवंबर दिल्ली में वायु की गुणवत्ता के ‘गंभीर’ स्थिति में पहुंचने के मद्देनजर सीपीसीबी के कार्यबल ने बृहस्पतिवार को सरकारी और निजी कार्यालयों तथा अन्य प्रतिष्ठानों को कम से कम 30 प्रतिशत गाड़ियों का इस्तेमाल घटाने का सुझाव दिया ।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सदस्य सचिव प्रशांत गर्गवा ने एक समीक्षा बैठक में कहा कि वायु की गुणवत्ता के बुधवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने के संभावना थी लेकिन हवा की रफ्तार कम होने से वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में चली गयी ।

मौसम विभाग के पर्यावरण अनुसंधान केंद्र के प्रमुख वी के सोनी ने कहा कि हवा की गति में अचानक आने वाला बदलाव पूर्वानुमान के मॉडल में दर्ज नहीं हो पाता है।

कार्यबल ने सुझाव दिया, ‘‘सरकारी और निजी कार्यालयों और अन्य प्रतिष्ठानों को सलाह दी जाती है कि वाहनों का इस्तेमाल कम से कम 30 प्रतिशत घटाएं।

Web Title: CPCB asks government, private offices to reduce vehicle use

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे