बुलंदशहर में गोहत्या का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 19, 2021 18:34 IST2021-11-19T18:34:23+5:302021-11-19T18:34:23+5:30

Cow slaughter accused arrested after encounter in Bulandshahr | बुलंदशहर में गोहत्या का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

बुलंदशहर में गोहत्या का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

बुलंदशहर, 19 नवंबर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कथित तौर पर गोहत्या करने के एक आरोपी को शुक्रवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के दो साथी भाग गए। आरोपी की पहचान असगर के रूप में की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर जोलीगढ़ गांव के जंगल के इलाके में आरोपियों को घेर लिया था। इस कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने पुलिस के दल पर गोली चलाई और पुलिस ने जवाबी फायर किया।

यहां अगौता पुलिस थानांतर्गत इलाके में हुई मुठभेड़ में असगर को गोली लगी। सिंह ने कहा कि असगर पर 2007 और 2009 में गोहत्या करने के मामले दर्ज हैं और उसे शस्त्र कानून के तहत जेल हो चुकी है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्तौल और गोहत्या करने में इस्तेमाल किया जाने वाला उपकरण बरामद किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cow slaughter accused arrested after encounter in Bulandshahr

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे