कोरोना वायरसः महाराष्ट्र में 39544 नए केस, 227 की मौत, जानें मुंबई, नागपुर और दिल्ली का हाल
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 31, 2021 21:40 IST2021-03-31T21:39:35+5:302021-03-31T21:40:44+5:30
COVID19: मार्च महीने के आखिरी दिन नागपुर जिले में 2885 नए पॉजीटिव मिले और 58 की मौत हुई। मुंबई में 5,394 नए केस आए है।

आज मिले संक्रमितों में शहर के 1884, ग्रामीण के 997 और जिले के बाहर के 4 हैं।
COVID19: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39544 नये मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। COVID19 मामले में 23,600 डिस्चार्ज और 227 मौतें हुई हैं।
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,819 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 11 और मरीजों की मौत हो गई। मुंबई में 5,394 नए केस आए है। मार्च महीने के आखिरी दिन नागपुर जिले में 2885 नए पॉजीटिव मिले और 58 की मौत हुई।
नागपुर में टेस्ट भी बढ़कर 16086 हो गए, जबकि मंगलवार को मात्र 4604 नमूने ही जांचे गए थे। मौत के बढ़ रहे मामलों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी। अब तक कुल 226038 पॉजीटिव मिले और कुल 5098 की मौत हुई। आज मिले संक्रमितों में शहर के 1884, ग्रामीण के 997 और जिले के बाहर के 4 हैं।
Maharashtra reports 39,544 new #COVID19 cases, 23,600 discharges and 227 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) March 31, 2021
Total cases 28,12,980
Total recoveries 24,00,727
Death toll 54,649
Active cases 3,56,243 pic.twitter.com/mCgf0QK8xT
मृतकों में शहर के 33, ग्रामीण के 21 और जिले के बाहर के 4 हैं। बुधवार को 1705 संक्रमित स्वस्थ हुए। अब तक कुल 181609 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 80.34 फीसदी पहुंच गई है। आज शहर में 10495 और ग्रामीण में 5591 नमूने जांचे गए. अब तक 16 लाख 24 हजार 277 नमूने जांचे गए।
Mumbai reports 5,394 new #COVID19 cases, 3,130 recoveries and 15 deaths today.
— ANI (@ANI) March 31, 2021
Total cases: 4,14,714
Total recoveries: 3,50,660
Active cases: 51,411
Total deaths: 11,686 pic.twitter.com/1B0bnx0emO
महाराष्ट्र में अब तक 60,29,649 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया
महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्य में अब तक 60,29,649 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है। सरकार ने मंगलवार से वरिष्ठ नागरिकों और पहले से ही अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 से 60 साल तक की उम्र के लोगों को टीके की दूसरी खुराक देनी शुरू की। इसने कहा कि मंगलवार को कुल 2,10,461 लोगों को टीका लगाया गया। राज्य में अब तक9,91,812 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई है। इनमें से 4,74,723 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
इसी तरह अग्रिम पंक्ति के 8,50,953 कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। इनमें से 2,56,700 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक मिल चुकी है। राज्य में अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 से 60 साल तक की उम्र तक के 6,71,144 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें से 331 को मंगलवार को टीके की दूसरी खुराक दी गई। अब तक कुल 27,82,504 वरिष्ठ नागरिकों को टीके की पहली खुराक दी गई है जिनमें से 1,482 को मंगलवार को टीके की दूसरी खुराक दी गई। महाराष्ट्र में पिछले कुछ सप्ताह से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि हो रही है।
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,819 नए मामले
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,819 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 11 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण की दर 2.71 प्रतिशत है। दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,62,430 हो गए हैं और अब तक 6.42 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।
विभाग के अनुसार कोविड-19 से अब तक 11,027 मरीजों की मौत हो चुकी है और अभी 8,838 मरीज उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार के निर्देश के अनुसार 33 निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए 230 और आईसीयू बिस्तरों की व्यवस्था की गई है।
Delhi reports 1819 new #COVID19 cases, 399 recoveries and 11 deaths.
— ANI (@ANI) March 31, 2021
Total cases: 6,62,430
Total discharges: 6,42,565
Active cases: 8,838
Total deaths: 11,027 pic.twitter.com/l8AQUy0mDV
उन्होंने कहा कि इन निजी अस्पतालों में 842 और गैर आईसीयू बिस्तरों की व्यवस्था भी की गई है। जैन ने संवाददाताओं से कहा, “(बिस्तरों की उपलब्धता के मामले में) हम ठीक-ठाक स्थिति में हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस मरीजों के लिए उपलब्ध बिस्तरों में से केवल 25 प्रतिशत पर ही मरीज हैं।”
कर्नाटक में कोविड-19 के 4,225 नए मामले, 26 लोगों की मौत
कर्नाटक में कोविड-19 के 4,225 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,97,004 हो गई। वहीं 26 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 12,567 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। पिछले 24 घंटों के दौरान स्वस्थ होने के बाद 1,492 मरीजों को भी अस्पताल से छुट्टी मिली है।
राज्य में कल 2,975 नए मामले सामने आए थे। बुधवार को सामने आए कुल मामलों में से बेंगलुरु अर्बन जिले से 2,928 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में 31 मार्च तक 9,97,004 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 12,567 लोगों की मौत हो चुकी है और 9,56,170 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
(इनपुट एजेंसी)