देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44 हजार से ज्यादा मामले आए सामने, 738 लोगों की गई जान

By दीप्ती कुमारी | Updated: July 3, 2021 10:45 IST2021-07-03T08:53:13+5:302021-07-03T10:45:11+5:30

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और एक दिन 738 लोगों की मौत हुई है ।

covid19 latest update more than 46 thousand people infected in last 24 hours coronavirus new cases news | देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44 हजार से ज्यादा मामले आए सामने, 738 लोगों की गई जान

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsदेश में पिछले 24 घंटों में 42,64,123 वैक्सीन की डोज लगाई गई देश में एक दिन में कोरोना के 44 हजार से ज्यादा मामले सामने आए वहीं अब देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 50,96,374 हो गई है

दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,111 नए मामले सामने आए है । इसी के साथ कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,04,58,251 हो गई है । वहीं पिछले 24 घंटे में कुल 738 लोगों की कोरोना से जान चली गई और अब देश में कुल मौतों का आकड़ा 4,00,312 हो गया है । आपको बता दें कि देश में दूसरी लहर के कम होने के बाद कुछ राज्यों में संक्रमण के मामले ज्यादा आने लगे हैं,  जिसका कारण कोरोना नियमों में बरती जा रही लापरवाही को माना जा रहा है। 

इसके साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में 59,384 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 2,95,48,302 लोग कोरोना से ठीक हुए । वहीं देश में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 50,96,374 है । कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.67 फीसदी हैं । वहीं देश में कोरोना की रिकवरी रेट 97.01 फीसदी हो गई है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.48 फीसदी है ।  इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटों में 42,64,123 वैक्सीन के डोज लगाए गए हैं , जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आकड़ा 34,00,76,232 हो गया है ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में गुरूवार को कोरोना वायरस के कुल 18,80,026 सैंपल टेस्ट किए गए । अब तक कुल 41,42,51,520 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं । वहीं अब सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी है । राज्यों और सभी जरूरी ईकाइयों को इस मद में जरूरी दिशानिर्देश भी दिए गए है ताकि देश की पूरी आबादी को जल्दी से जल्दी वैक्सीनेट किया जा सके । बच्चों की वैक्सीन का भी ट्रायल चल रहा है , जिसके जल्द ही आने की उम्मीद है । 

Web Title: covid19 latest update more than 46 thousand people infected in last 24 hours coronavirus new cases news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे