कोविड-19 विस्फोट, 349691 नए केस, 2767 मरीजों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 16960172

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 25, 2021 10:18 AM2021-04-25T10:18:06+5:302021-04-25T13:09:01+5:30

आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,40,85,110 हो गई है जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.13 प्रतिशत रह गई है।

COVID19 cases reports 349691 deaths 2767 last 24 hours Union Health Ministry  | कोविड-19 विस्फोट, 349691 नए केस, 2767 मरीजों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 16960172

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 45 नये मरीज मिले हैं

Highlights20 नवंबर को 90 लाख के पार और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए।19 अप्रैल को भारत में संक्रमण के मामले 1.50 करोड़ के पार चले गए। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 83.05 प्रतिशत रह गई है।

नई दिल्लीः देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,49,691 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 1,69,60,172 हुई।

इस अवधि में 2767 मरीजों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 1,92,311 हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में उपचाराधीन कोविड-19 मरीजों की संख्या 26,82,751 दर्ज की गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

मृतकों की संख्या 1,92,311 पर पहुंच गई है

भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,49,691 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के मामले बढ़कर 1,69,60,172 पर पहुंच गए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26 लाख के पार चली गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान संक्रमण के कारण 2,767 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,92,311 पर पहुंच गई है।

संक्रमण के मामले बढ़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है और देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26,82,751 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.82 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 83.05 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,40,85,110 हो गई है जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.13 प्रतिशत रह गई है।

19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 25 अप्रैल तक 27,79,18,810 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 17,19,588 नमूनों की जांच शनिवार को की गई। एक दिन में जिन 2,767 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 676 की महाराष्ट्र, 357 की दिल्ली, 222 की उत्तर प्रदेश, 218 की छत्तीसगढ़, 208 की कर्नाटक, 152 की गुजरात, 110 की झारखंड और 104 लोगों की मौत मध्य प्रदेश में हुई।

देश में इस महामारी से अब तक कुल 1,92,311 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 63,928 लोगों की महाराष्ट्र, 14,283 की कर्नाटक, 13,475 की तमिलनाडु, 13,898 की दिल्ली, 10,959 की उत्तर प्रदेश, 10,884 की पश्चिम बंगाल, 8,356 की पंजाब और 7,616 लोगों की मौत आंध्र प्रदेश में हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहले से अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।’’

Web Title: COVID19 cases reports 349691 deaths 2767 last 24 hours Union Health Ministry 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे