विस्तारा एयरलाइंस ने वरिष्ठ कर्मचारियों को वेतन रहित 3 दिनों के अनिवार्य अवकाश पर जाने को कहा

By भाषा | Published: April 15, 2020 03:52 PM2020-04-15T15:52:20+5:302020-04-15T15:52:20+5:30

विमान कंपनी ने 27 मार्च को अपने वरिष्ठ कर्मचारियों को एक अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच तीन दिनों के लिए बिना वेतन के अनिवार्य अवकाश पर जाने को कहा था।

COVID-19: Vistara again announces compulsory leave without pay for senior employees | विस्तारा एयरलाइंस ने वरिष्ठ कर्मचारियों को वेतन रहित 3 दिनों के अनिवार्य अवकाश पर जाने को कहा

अवकाश पर भेजे जाने से वरिष्ठ श्रेणी के करीब 1200 कर्मचारी प्रभावित होंगे। (फाइल फोटो)

Highlightsविस्तारा ने वरिष्ठ कर्मचारियों को 15 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच बिना वेतन के तीन दिनों के अनिवार्य अवकाश पर भेजा जाएगा। विमान कंपनी के चालक दल के सदस्यों और ग्राउंड हैंडलिंग सेवा जैसे विभाग के बाकी 2800 कर्मचारी प्रभावित नहीं होंगे।

नई दिल्ली। विमानन कंपनी विस्तारा के सीईओ लेस्ली थंग ने बुधवार को कहा कि कंपनी के वरिष्ठ कर्मचारियों को 15 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच बिना वेतन के तीन दिनों के अनिवार्य अवकाश पर भेजा जाएगा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन के बीच विमान कंपनी ने नकदी प्रवाह को कायम रखने के लिए ऐसा कदम उठाया है।

विमान कंपनी ने 27 मार्च को अपने वरिष्ठ कर्मचारियों को एक अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच तीन दिनों के लिए बिना वेतन के अनिवार्य अवकाश पर जाने को कहा था। बिना वेतन के अनिवार्य अवकाश पर भेजे जाने से वरिष्ठ श्रेणी के करीब 1200 कर्मचारी प्रभावित होंगे। विमान कंपनी के चालक दल के सदस्यों और ग्राउंड हैंडलिंग सेवा जैसे विभाग के बाकी 2800 कर्मचारी प्रभावित नहीं होंगे।

थंग ने कर्मचारियों को एक ई-मेल में कहा है, ‘‘सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन बढ़ाने के मद्देनजर हमने तीन मई 2020 तक अपने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन को स्थगित कर दिया है। इससे हमारे सामने नकदी प्रवाह पर भी महत्वपूर्ण असर पड़ेगा क्योंकि इस अवधि में कोई आय नहीं होगी।’’

Web Title: COVID-19: Vistara again announces compulsory leave without pay for senior employees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे