कोविड-19 के नए रूप 'बी.1.1.529' से दहशत में पूरी दुनिया, पीएम मोदी ने बुलाई बैठक

By अनिल शर्मा | Published: November 27, 2021 10:40 AM2021-11-27T10:40:29+5:302021-11-27T10:52:34+5:30

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 465 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,67,933 हो गई। देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 120.96 खुराक दी जा चुकी है।

covid-19 variant B.1.1529 raised the concern of the world pm narendra modi called a meeting | कोविड-19 के नए रूप 'बी.1.1.529' से दहशत में पूरी दुनिया, पीएम मोदी ने बुलाई बैठक

कोविड-19 के नए रूप 'बी.1.1.529' से दहशत में पूरी दुनिया, पीएम मोदी ने बुलाई बैठक

Highlightsडब्ल्यूएचओ की एक समिति ने वायरस के इस नये स्वरूप को ‘ओमीक्रॉन’ नाम दिया हैअफ्रीकी देशों से लोगों की आवाजाही पर कई देशों ने लगाई प्रतिबंध

नई दिल्लीः कोविड-19 के नए वैरिएंट ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। भारत समते दुनिया के कई देशों ने चेतावनियां जारी कर दी है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नये स्वरूप का पता चलने और इसे लेकर दुनिया भर में पैदा हुई आशंकाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 की ताजा स्थिति और जारी टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए शनिवार को एक अहम बैठक बुलाई है।

अधिकारियों के मुताबिक, ‘‘कोविड-19 और टीकाकरण अभियान की स्थिति के मद्देनजर प्रधानमंत्री आज पूर्वाह्न 10.30 बजे शीर्ष अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। देश में शनिवार को एक दिन में कोविड-19 के 8,318 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,63,749 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 465 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,67,933 हो गई।

डब्ल्यूएचओ ने वायरस के इस नये स्वरूप को दिया ‘ओमीक्रॉन’ नाम 

देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 120.96 खुराक दी जा चुकी है। इन सबके बीच, दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के एक नये स्वरूप के आने से कई देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं और उन्होंने बचाव के उपाय करने आरंभ कर दिए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक समिति ने कोरोना वायरस के इस नये स्वरूप को ‘ओमीक्रॉन’ नाम दिया है और इसे ‘बेहद संक्रामक चिंताजनक स्वरूप’ करार दिया है।

अफ्रीकी देशों से लोगों की आवाजाही पर कई देशों ने लगाया प्रतिबंध

कोरोना वायरस के इस नये स्वरूप के सामने आने के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, रूस और कई अन्य देशों के साथ यूरोपीय संघ ने अफ्रीकी देशों से लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इसलिए खतरनाक है नया वैरिएंट

कोविड-19 के नए स्वरूप को स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अत्यधिक संक्रामक और घातक करार दिया है जो मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को चकमा देने में सक्षम है।

Web Title: covid-19 variant B.1.1529 raised the concern of the world pm narendra modi called a meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे