कोविड-19: असम में 1057 नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 75 हजार के पार हुई

By भाषा | Updated: August 16, 2020 16:08 IST2020-08-16T16:08:01+5:302020-08-16T16:08:01+5:30

असम में कुल संक्रमितों की संख्या 75,558 है जिनमें से 53,286 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।

Covid-19: Total number of infected crosses 75 thousand with 1057 new cases coming in Assam | कोविड-19: असम में 1057 नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 75 हजार के पार हुई

असम में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 75 हजार के पार हो गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअसम में रविवार को कोविड-19 के 1057 नये मरीज सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 75 हजार के पार चली गई है।

गुवाहाटी। असम में कोविड-19 के 1,057 नये मरीज सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 75 हजार के पार चली गई है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में आठ और लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है जिन्हें मिलाकर असम में अबतक 182 लोग इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 75,558 है जिनमें से 53,286 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।

सरमा ने शनिवार देर रात ट्वीट कर बताया कि असम में इस समय 22,087 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ जांच में नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 5.08 प्रतिशत पर बनी हुई है।’’ अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को सामने आए मामले अगस्त महीने में एक दिन में सबसे कम है।

उन्होंने बताया कि इस महीने केवल तीन मौकों पर नये मामलों की संख्या दो हजार से कम रही। अधिकारियों ने बताया कि 12 अगस्त को एक दिन में अबतक सबसे अधिक 4,593 नये मामले सामने आए थे। उन्होंने बताया कि अबतक असम में 17,05,526 नमूनों की जांच की गई है जो प्रति दस लाख आबादी पर 49,734 जांच है। सरमा ने बताया, ‘‘ हमारे राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या उपचाराधीन मरीजों के मुकाबले दो गुनी है।’’

अधिकारियों ने बताया कि असम में संक्रमितों के ठीक होने की दर 70.50 प्रतिशत है जबकि मामलों के दोगुने होने की गति भी 15.2 दिन हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अबतक पांच चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में 246 लोगों ने प्लाज्मा दान किया है। बुलेटिन में बताया गया कि राज्य के बाहर के 18 लोगों ने भी प्लाज्मा दान करने के लिए संपर्क किया है। राज्य का शिक्षा मंत्री का पदभार भी संभाल रहे सरमा ने कहा कि असम सरकार शिक्षण संस्थानों को दोबारा खोलने पर अंतिम फैसला 25 अगस्त के बाद लेगी।

Web Title: Covid-19: Total number of infected crosses 75 thousand with 1057 new cases coming in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे