हरियाणा में मास्क नहीं लगाने वालों को देना होगा 500 रुपये का फाइन, पब्लिक प्लेस में थूकने पर भी लगेगा जुर्माना

By सुमित राय | Published: May 27, 2020 05:41 PM2020-05-27T17:41:38+5:302020-05-27T17:46:20+5:30

हरियाणा में अब सार्वजनिक स्थान पर थूकने और मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

COVID-19 Pandemic: Haryana to impose Rs 500 fine each for not wearing masks and spitting in public | हरियाणा में मास्क नहीं लगाने वालों को देना होगा 500 रुपये का फाइन, पब्लिक प्लेस में थूकने पर भी लगेगा जुर्माना

अनिल विज ने कहा कि मास्क नहीं लगाने और पब्लिक प्लेस में थूकने पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा। (फाइल फोटो)

Highlightsअनिल विज ने कहा कि जो व्यक्ति मास्क नहीं लगाएगा उसे 500 रुपये जुर्माना देना होगा।सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने फैसला किया गया है।जल्द ही इसको लेकर हरियाणा सरकार नोटिफिकेशन जारी कर सकती है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है। इस बीच हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और मास्क नहीं लगाने वाले व सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने फैसला किया है। जल्द ही इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा, "जो व्यक्ति मास्क नहीं लगाएगा उसे 500 रुपये जुर्माना देना होगा और जो पब्लिक प्लेस में थूकेगा उसे भी 500 रुपये जुर्माना देना होगा।" उन्होंने कहा कि यह जुर्माना कैश देना होगा। इसके लिए पुलिस के साथ-साथ कुछ प्रशासनिक अधिकारियों को चालान करने की अथॉरिटी होगी।

हरियाणा में कोरोनी की चपेट में आ चुके हैं 1300 से ज्यादा लोग

बता दें कि अब तक हरियाणा में 1305 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 17 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि हरियाणा में अब तक 824 लोग ठीक भी हुए हैं और राज्य में कोविड-19 के 464 एक्टिव केस मौजूद हैं।

देशभर में कोरोना वायरस से 1.5 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 151767 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 4337 लोगों की मौत हो चुकी है और 64425 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अभी भारत में कोरोना के 83004 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: COVID-19 Pandemic: Haryana to impose Rs 500 fine each for not wearing masks and spitting in public

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे