केरल सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका, 11वीं ऑफलाइन परीक्षा पर रोक!, जानें आखिर मामला
By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 3, 2021 16:47 IST2021-09-03T16:46:06+5:302021-09-03T16:47:51+5:30
COVID-19 NEWS: केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 32,097 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,22,133 हो गयी।

राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,40,186 हो गयी है।
COVID-19 NEWS:सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार को बड़ा झटका है। 11वीं परीक्षा ऑफलाइन कराने पर रोक लगा दी है। केरल में कोरोना वायरस की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें उसने 11 की परीक्षा ऑफलाइन कराने का आदेश दिया था।
बता दें कि केरल में कोरोना वायरस के हर रोज 30 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार के 6 सितंबर से 11वीं कक्षा की परीक्षा ऑफलाइन कराने के आदेश पर रोक लगा दी है।
हालांकि अभी सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में कोई निर्णय नहीं दिया है कि अब ये परीक्षा कब होगी. इस मामले की अगली सुनवाई अब 13 सितंबर को होगी.मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केरल में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य के मौजूदा हालात बेहद चिंताजनक हैं।
ऐसी विषम परिस्थितियों में कम उम्र के बच्चों को किसी भी तरह से जोखिम में नहीं डाला जा सकता है.सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि राज्य में प्रतिदिन करीब 35 हजार मामले सामने आ रहे हैं इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि बच्चों को सुरक्षित रखा जाए।
बता दें कि पूरे देश में सबसे अधिक कोरोना के मामले इस समय केरल से ही सामने आ रहे हैं। पूरे देश के प्रतिदिन के पचास प्रतिशत से अधिक मामले सिर्फ केरल से आ रहे हैं.वहीं गुरुवार को केरल में एक बार फिर 30 हजार से अधिक मामले सामने आए है।
केरल में गुरुवार को 32 हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए जबकि पूरे राज्य में बीते 24 घंटे में 188 लोगों मौत हो चुकी है.केरल में कोरोना वायरस की ऐसी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार के 11वीं कक्षा की परीक्षा को ऑफलाइन कराने के फैसले पर रोक लगा दी है।