Covid-19: झालावाड़ में पिछले 24 घंटे में 64 नए मामले आए सामने, राजस्थान में अब तक 7645 लोग हो चुके हैं संक्रमित

By सुमित राय | Published: May 27, 2020 02:07 PM2020-05-27T14:07:46+5:302020-05-27T14:13:14+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस से अब तक 7645 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 170 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Covid-19: Jhalawar records 64 cases in 24 hours, as Rajasthan crosses 7500-mark | Covid-19: झालावाड़ में पिछले 24 घंटे में 64 नए मामले आए सामने, राजस्थान में अब तक 7645 लोग हो चुके हैं संक्रमित

राजस्थान के झालावाड़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 64 नए मामले दर्ज किए गए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि बुधवार को कोविड-19 के 109 पॉजिटिव मामले सामने आए।राज्य में 3773 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है और 3180 सक्रिय मामले मौजूद है। 

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में कोविड-19 के मामले 7500 से ज्यादा हो गए हैं। बुधवार को राजस्थान में कोरोना वायरस के 109 मामले सामने आए, जिसमें से सबसे अधिक 64 मामले झालावाड़ में आए हैं।

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि बुधवार को कोविड-19 के 109 पॉजिटिव मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7645 हो गई है।" राज्य में 3773 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 3180 सक्रिय मामले मौजूद है। 

पिछले 24 घंटों में, सबसे अधिक मामले (64) झालावाड़ से दर्ज किए गए, इसके बाद जयपुर और भरतपुर में छह-छह मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक मामले जयपुर (1866) और जोधपुर (1278) में हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राजस्थान में अब तक 170 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। राज्य में जयपुर में सबसे ज्यादा मौत जयपुर में हुई है और यहां 83 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 16 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को एक समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने अधिकारियों को बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए किए गए उपायों के प्रभाव का अध्ययन करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि कुछ विशेषज्ञों ने कहा है कि आने वाले दिनों में मामलों की संख्या बढ़ सकती है, इसलिए राज्य में सतर्कता का स्तर एक जैसा होना चाहिए।

देशभर में कोरोना वायरस से 1.5 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 151767 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 4337 लोगों की मौत हो चुकी है और 64425 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अभी भारत में कोरोना के 83004 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Covid-19: Jhalawar records 64 cases in 24 hours, as Rajasthan crosses 7500-mark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे