नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर 40 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 संक्रमण के 41195 नए मामले सामने आए है। वहीं 490 लोगों की मौत भी महामारी से बुधवार को हो गई। इस बीच एक्टिव केस में भी वृद्धि दर्ज की गई है।
इससे पहले पिछले दो दिन 40 हजार से कम केस आए थे। बहलहाल, ताजा अपडेट के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 4 लाख 29 हजार 669 हो गई है। एक्टिव केस में कल के मुकाबले 1600 से ज्यादा की वृद्धि हुई है।
देश में अब कोरोना एक्टिव केस 3 लाख 87 हजार 987 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 39069 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं।
ऐसे में कोरोना से ठीक होने वालों की देश में कुल संख्या 3 करोड़ 12 लाख 60 हजार 50 हो गई है। वहीं, पिछले साल से अब तक संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या 3 करोड़ 20 लाख 77 हजार 706 पहुंच गई है। इस बीच देश में रिकवरी रेट अभी 97.45 प्रतिशत है।
कोरोना: केरल और महाराष्ट्र से आए ज्यादा मामले
देश में सबसे ज्यादा मामले पिछले 24 घंटे में केरल राज्य से आए। केरल में बुधवार को कोविड-19 के 23,500 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36,10,193 हो गए, जबकि 116 और मौतों के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,120 हो गई। राज्य में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 1,75,957 है।
वहीं, दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है जहां बुधवार को कोरोना वायरस के 5,560 नए मरीजों की पुष्टि हुई। वहीं 163 और लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ महाराष्ट्र में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,34,364 पहुंच गई है। राज्य में अभी एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 64,570 है।