देश में कोरोना से 11 और मरीजों ने तोड़ा दम, 6,155 आए नए मामले, खतरनाक स्तर 5.63% पर पहुंचा संक्रमण दर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 8, 2023 12:41 IST2023-04-08T12:34:38+5:302023-04-08T12:41:49+5:30

Coronavirus Update: स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.07 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है।

covid-19 in India update 6,155 new cases 31,194 number of patients under treatment | देश में कोरोना से 11 और मरीजों ने तोड़ा दम, 6,155 आए नए मामले, खतरनाक स्तर 5.63% पर पहुंचा संक्रमण दर

देश में कोरोना से 11 और मरीजों ने तोड़ा दम, 6,155 आए नए मामले, खतरनाक स्तर 5.63% पर पहुंचा संक्रमण दर

Highlightsभारत में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,51,259 पर पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 11 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,954 हो गई है।

नयी दिल्लीः  भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,155 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,51,259 पर पहुंच गई है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 11 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,954 हो गई है। इनमें केरल द्वारा संक्रमण से मौत के मामलों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में जोड़े गए दो मामले भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.07 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। वेबसाइट के अनुसार, देश में दैनिक संक्रमण दर 5.63 प्रतिशत।  वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत दर्ज की गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक, संक्रमण देर के 5 प्रतिशत से ऊपर पहुंचने पर काफी चिंताजनक माना जाता है।

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण को मात देने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,89,111 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। 

Web Title: covid-19 in India update 6,155 new cases 31,194 number of patients under treatment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे