गुजरात में कोरोना खत्म करने के लिए धार्मिक जुलूस! खूब उड़ी कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां, जानें पूरा मामला

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 6, 2021 15:23 IST2021-05-06T15:23:47+5:302021-05-06T15:23:47+5:30

अहमदाबाद के साणंद के नवापुरा गांव में हजारों महिलाओं ने कोरोना से बचने के लिए अपने समुदाय देवता बलियादेव को जल चढ़ाने के लिए जमा हुई थी । पुलिस ने इस मामले में ग्राम प्रधान सहित 23 लोगों को गिरफ्तार किया ।

covid 19 hundreds of devotees in gujarat participate in religious procession 23 arrested | गुजरात में कोरोना खत्म करने के लिए धार्मिक जुलूस! खूब उड़ी कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsकोरोना संकट के बीच गुजरात के नवापुरा गांव में बड़ी संख्या में जुटी महिलाए, निकाला जुलूस कोरोना खत्म करन के लिए देवता पर जल चढ़ाने बड़ी संख्या में घर से निकली थी महिलाएं पुलिस ने इस मामले में 23 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है

गांधीनगर: कोरोना संकट के बीच देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लागू है। लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की गुजारिश तमाम सरकारों की ओर से की जा रही है। ऐसे में एक हैरान करने वाली तस्वीर गुजरात से आई है। 

दरअसल, गुजरात के अहमदाबाद शहर में विशाल धार्मिक जुलूस का आयोजन करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को  ग्राम प्रधान सहित 23 लोगों को गिरफ्तार किया।  

यह घटना 3 मई की है। इस वीडियो में महिलाएं अपने सिर पर पानी का कलश रखकर चलती नजर आ रही हैं । अहमदाबाद के साणंदा के नवापुरा गांव की हजारों महिलाएं बलियादेव के मंदिर जल चढ़ाने जा रही थी ताकि कोरोना से छुटकारा मिल सके। इस दौरान भीड़ में न किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और इस भीड़ में शायद ही किसी ने मास्क लगाया था । 

पुलिस ने बताया कि ऐसा ग्रामीणों  का विश्वास था कि अगर वह अपने देवता बलियादेव की मूर्ति पर जल डालते हैं तो कोरोना से निजात मिल जाएगा । अहमदाबाद के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस को जुलूस के बारे में पता चलने पर टीम को महिलाओं को कोरोना प्रोटोकॉल सिखाने और उन्हें समझाकर वापस घर भेजने के लिए भेजा गया था। साथ ही ग्राम प्रधान सहित 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

साणंद डिवीडन के पुलिस उपाधीक्षक केटी कामरिया ने बताया कि सभी आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 , आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम के तहत अधिसूचना का उल्लंघन कर सार्वजनिक समारोह आयोजित करने पर मामला दर्ज किया गया है ।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर अपनी -अपनी  प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं । इस वीडियो पर अभिनेता प्रकाश राज ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'गो कोरोना गो, क्या हम कभी नहीं सीखेंगे । '

Web Title: covid 19 hundreds of devotees in gujarat participate in religious procession 23 arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे