दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19133 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसी अवधि में 335 और लोगों की मौत भी हो गई है। इस दौरान 20,028 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं।
ये जानकारी दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है। इसी के साथ दिल्ली में एक्टिव केस की कुल संख्या अब बढ़कर 90, 629 हो गई है। वहीं मरने वालों की कुल संख्या 18398 हो गई है। राजधानी में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर अभी 1.45 प्रतिशत है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 25 प्रतिशत से कम
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजधानी में 78780 टेस्ट किए गए और ऐसे में संक्रमण की दर गिरकर 24.29 प्रतिशत पर आ गई है। 18 अप्रैल के बाद ये पहली बार है जब दिल्ली में संक्रमण दर गिरकर 25 प्रतिशत से नीचे पहुंच गई है।
साथ ही ये लगातार पांचवां दिन भी है जब दिल्ली में संक्रमण दर 30 प्रतिशत से कम है। इससे पहले 22 अप्रैल को दिल्ली में संक्रमण दर 36 फीसदी तक पहुंच गई थी।
बहरहाल पिछले चार दिनों में ये तीसरी बार है जब दिल्ली में कोरोना से 20 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले बुधवार को दिल्ली में 20960 मामले मिले थे। वहीं, मंगलवार को 19953 केस मिले थे। सोमवार को ये आंकड़ा 20394 और रविवार को 25219 था।
दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 से 311 लोगों की मौत हुई थी। वहीं मंगलवार को 338 और सोमवार को 448 लोगों की मौत हुई जो एक दिन में मरने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या है।
इसके अलावा रविवार को 407, पिछले हफ्ते शनिवार को 412, शुक्रवार को 375, गुरुवार को 395 और बुधवार को 368 लोगों की मौत कोरोना से हो गई थी।
बताते चलें कि दिल्ली में कोरोना के अब तक 12,73,035 मामले दर्ज किए गए है जिनमें 11.64 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 18,398 लोगों की मौत हो चुकी है।