COVID-19: प्रेग्नेंसी टेस्ट जांचने जितना आसान हो जाएगा कोरोना टेस्ट, 500 रुपये तक आ जाएगी जांच कीमत
By संतोष ठाकुर | Updated: April 2, 2020 09:42 IST2020-04-02T08:41:44+5:302020-04-02T09:42:50+5:30
स्वदेशी तकनीक को सीएसआईआर के आईजीआईबी संस्थान के दो वैज्ञानिक डा. शोविक मैती और डा. देबोज्योति ने विकसित किया है. लोकमत से खास बातचीत में डा. देबोज्योति ने कहा कि हम इस तकनीक पर पिछले 1 साल से काम कर रहे थे.

कोरोना वायरस टेस्ट होगा बेहद सस्ता (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: कोरोना टेस्ट एक से 2 महीने के अंदर 4500 रुपये की जगह 500 रुपये तक में संभव हो सकता है. सीएसआईआर के अंतर्गत काम करने वाले संस्थान आईजीआईबी ने एक स्वदेशी तकनीक इजाद की है. इसके परीक्षण लगभग सफल रहे हैं. अंतिम चरण के परीक्षण के बाद वह इसको कोरोना टेस्ट के लिए बाजार में लाने की योजना बना रहे हैं. इस तकनीक के आने के बाद कोरोना का टेस्ट एक स्ट्रिप आधारित हो जाएगी. जिससे यह टेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट जितना आसान हो जाएगा. इसके लिए प्रशिक्षित तकनीशियनों की जरूरत भी नहीं रहेगी और टेस्ट का रिजल्ट भी 2 घंटे में आ जाएगा.
इस तकनीक को सीएसआईआर के आईजीआईबी संस्थान के दो वैज्ञानिक डा. शोविक मैती और डा. देबोज्योति ने विकसित किया है. लोकमत से खास बातचीत में डा. देबोज्योति ने कहा कि हम इस तकनीक पर पिछले 1 साल से काम कर रहे थे. इसके सहारे हम जेनेटिक और फ्लू आधारित कई रोगों के उपचार को सरल बनाने पर काम कर रहे थे.
जब दिसंबर में कोरोना की आहट हुई तो हमने उसके उपचार को लेकर भी काम करना शुरू कर दिया. इस तकनीक से अन्य कितनी बीमारियों का इलाज होगा. इसको लेकर हम जल्द ही एक पेपर जारी करने वाले हैं. जिसके बाद सभी सूचनाएं हम साझा करेंगे.
उन्होंने कहा कि यह तकनीक इतनी आसान है कि आंगनवाड़ी वर्कर भी इससे जांच कर सकती हैं. एक बार अंतिम परीक्षण हो जाने पर इसके उपकरण उत्पादन के लिए हम कंपनियों के साथ साझेदारी करेंगे. सीएसआईआर के साथ बहुत कंपनियां अनुबंधित हैं. ऐसे में उपकरण को तेजी से जनता तक पहुंचाने में कोई समस्या नहीं रहेगी.