बिहार में कोरोना ने अबतक 20 लोगों की जान ली, संक्रमितों की संख्या 3509 पहुंची

By एस पी सिन्हा | Published: May 30, 2020 03:27 PM2020-05-30T15:27:26+5:302020-05-30T15:33:22+5:30

बिहार में कोरोना को मात देने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इधर, अब कुल संक्रमित संख्या बढ़कर 3509 पर पहुंच गया है।

Covid-19: Corona killed 20 people in Bihar, number of infected reached 3509 | बिहार में कोरोना ने अबतक 20 लोगों की जान ली, संक्रमितों की संख्या 3509 पहुंची

कोरोना से संक्रमित एक मरीज की पटना के एनएमसीएच अस्पताल में मौत हो गई। सीवान का यह व्यक्ति मुम्बई से लौटा था।

Highlightsबिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है।बिहार में चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर अबतक 20 हो गई है।

पटना: बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर अबतक 20 हो गई है। वहीं, विगत 24 घंटे में 159 संक्रमित बीमारी से ठीक हुए हैं, जिसके बाद इस वायरस से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या भी बढ़कर 1209 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना से संक्रमित एक मरीज की पटना के एनएमसीएच अस्पताल में मौत हो गई। सीवान का यह व्यक्ति मुम्बई से लौटा था।

दूसरी मौत भोजपुर के तरारी में हुई है। इन दो मौतों के अलावा समस्तीपुर में एक प्रवासी की मौत 25 मई को हुई थी, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव पाई गई। तो वहीं भागलपुर के जगदीशपुर से भी एक मौत की पुष्टि हुई है। यह भी प्रवासी था और मुम्बई से लौटा था। बिहार में कोरोना को मात देने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इधर, अब कुल संक्रमित संख्या बढ़कर 3509 पर पहुंच गया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा,' हम लोगों की इच्छा है कि ज्यादातर लोगों को रहने की सुविधा मिल जाए। अकारण किसी को जाना न पड़े। इससे उनको भी लाभ है और राज्य में भी थोड़ी बेहतर स्थिति होगी। यहां के उद्योग और व्यापार का और विस्तार होगा और लोगों को काम मिलेगा।'

केंद्र ने बताया : प्रवासी श्रमिकों में 80 प्रतिशत संख्या उत्तर प्रदेश, बिहार जाने वालों की

केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बाद देशभर में फंसे प्रवासी मजदूरों में 80 प्रतिशत संख्या उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वालों की है। इन दोनों राज्यों ने भी प्रवासियों के लिए उठाए गए कदमों के बारे में अदालत को अवगत कराया ।

बिहार ने शीर्ष अदालत को बताया कि टिकट के लिए पैसा चुकाने वाले प्रवासियों को वह किराए का भुगतान कर रही है। उत्तर प्रदेश के लिए पेश वकील ने बताया कि भोजन और अन्य सुविधाओं के साथ 1,000 रुपये नकदी देकर उन्हें पृथक-वास में रहने को लेकर प्रेरित करने के लिए कदम उठाए गए हैं।

केंद्र की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायमूर्ति अशोक भूषण के नेतृत्व वाली पीठ को बताया कि इन प्रवासी मजदूरों में करीब 80 प्रतिशत संख्या उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वालों की रही है । 

Web Title: Covid-19: Corona killed 20 people in Bihar, number of infected reached 3509

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे