दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में उछाल : जैन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की

By भाषा | Updated: March 18, 2021 15:49 IST2021-03-18T15:49:09+5:302021-03-18T15:49:09+5:30

Covid-19 cases surge in Delhi: Jain appeals to people to be cautious | दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में उछाल : जैन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की

दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में उछाल : जैन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की

नयी दिल्ली, 18 मार्च राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के दैनिक मामलों में उछाल के बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को लोगों से सतर्क रहने और सभी सुरक्षा मानदंडों का पालन करने और शहर में महामारी की स्थिति को लेकर लापरवाही न बरतने की अपील की।

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्थिति की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को उनके साथ बैठक बुलाई है।

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 536 नए मामले सामने आए, जो लगभग ढाई महीने में सबसे अधिक है, जबकि कोविड-19 संक्रमण से तीन और व्यक्तियों की मृत्यु हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,948 हो गयी।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,702 हो गई, जो एक दिन पहले 2,488 थी।

जैन ने कहा, ‘‘कल 0.66 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 536 मामले सामने आए थे। हालांकि, यह अभी भी एक प्रतिशत से नीचे है और अन्य शहरों और अन्य राज्यों के आंकड़ों की तुलना में बहुत कम है।’’

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में स्थिति अन्य शहरों के मुकाबले "काफी नियंत्रण में" है। लोगों को सुरक्षा मानकों का पालन करने के वास्ते प्रेरित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में संक्रमण दर 19.32 प्रतिशत है, पंजाब में यह 5.96 प्रतिशत है। मध्य प्रदेश में यह 4.89 प्रतिशत है, केरल में 3.49 प्रतिशत, हरियाणा में 2.88 प्रतिशत और गुजरात में संक्रमण दर 1.92 प्रतिशत है, जबकि दिल्ली में यह महज 0.66 प्रतिशत है।”

उन्होंने कहा, "मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे मास्क पहनना जारी रखें और सभी सुरक्षा मानदंडों का पालन करें और कोई लापरवाही न बरतें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Covid-19 cases surge in Delhi: Jain appeals to people to be cautious

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे