IIT मद्रास में थम नहीं रहा कोरोना, 32 और नए केस मिले, एक हफ्ते में 111 हुए कोविड-19 के शिकार

By अनिल शर्मा | Published: April 26, 2022 02:43 PM2022-04-26T14:43:37+5:302022-04-26T14:47:45+5:30

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को 1,121 नमूने लिए गए थे, जिनमें से 32 मंगलवार सकारात्मक आए। IIT मद्रास में पहला मामला 19 अप्रैल, 2022 को पता चला था। तब से, हजारों नमूने एकत्र किए गए हैं।

covid-19 cases in IIT Madras Number of infected reached 111 after 32 new case today | IIT मद्रास में थम नहीं रहा कोरोना, 32 और नए केस मिले, एक हफ्ते में 111 हुए कोविड-19 के शिकार

IIT मद्रास में थम नहीं रहा कोरोना, 32 और नए केस मिले, एक हफ्ते में 111 हुए कोविड-19 के शिकार

Highlightsसोमवार को 1,121 नमूने लिए गए थे, जिनमें से 32 मंगलवार सकारात्मक आएआईआईटी मद्रास में 19 अप्रैल को कोविड-19 का पहला मामला सामने आया था

तमिलनाडु स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT मद्रास कोविड-19 मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले एक हफ्ते से संस्थान में सैकड़ों लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। अधिकारियों ने इस बात की आशंका जाहिर की है कि अभी मामलों में और वृद्धि देखी जा सकती है।

बता दें कि मंगलवार यानी 26 अप्रैल, 2022 को संस्थान में 32 और नए मामले सामने आए हैं। वहीं सोमवार तक संक्रमितों की संख्या 79थी। ऐसे में एक हफ्ते के भीतर ही कोविड संक्रमितों की संख्या 111 हो चुकी है।  IITM परिसर में परीक्षण और संपर्क ट्रेसिंग अभी भी चल रही है और अधिकारियों ने कहा है कि बाद में और मामलों के बढ़ने की उम्मीद है।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को 1,121 नमूने लिए गए थे, जिनमें से 32 मंगलवार सकारात्मक आए। IIT मद्रास में पहला मामला 19 अप्रैल, 2022 को पता चला था। तब से, हजारों नमूने एकत्र किए गए हैं। IIT चेन्नई परिसर में ही सकारात्मकता दर 3.84 प्रतिशत है।

IIT मद्रास और राज्य में कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक वर्चुअल रिव्यू मीटिंग की। वहीं तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने जिला अधिकारियों से सतर्क, जागरूक और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि सभी द्वारा COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। संक्रमण तेजी से न फैले, यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से परिसर में कोविड एसओपी लागू किया गया है

Web Title: covid-19 cases in IIT Madras Number of infected reached 111 after 32 new case today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे