Covid-19 Bihar Updates: बिहार में लगाया जा सकता है वीकेंड लॉकडाउन!, 6 से 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू जारी...
By एस पी सिन्हा | Updated: January 11, 2022 16:34 IST2022-01-11T16:33:32+5:302022-01-11T16:34:42+5:30
Covid-19 Bihar Updates: बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4737 नए मामले सामने आए,वहीं संक्रमण से छह वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी.

बिहार में पिछले मंगलवार को कैबिनेट की बैठक से ठीक पहले प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्री संक्रमित पाये गए थे जिसके बाद मुख्यमंत्री ने पटना में प्रत्येक सोमवार को आयोजित किए जाने वाले कई कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया था.
Covid-19 Bihar Updates: बिहार में बेकाबू कोरोना की तीसरी लहर से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या ने सबको चिंता में डाल दिया है. जिसको देखते हुए बिहार सरकार अब बड़ा फैसला लेने पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है.
इस बीच अब उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक-दो दिनों में बिहार सरकार वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की जा सकती है.सूत्रों के अनुसार इस दिशा में आधिकारिक तौर पर तैयारी की जा रही है. जल्द ही क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी. सीएमजी की बैठक पर अब सबकी नजरें टिकी है. सीएमजी की बैठक के बाद वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया जा सकता है.
अर्थात शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सीएमजी की बैठक हुई थी. इसमें कोविड-19 के नए वैरिएंट पर चर्चा की गई. सूत्रों के अनुसार बैठक में कई चीजों पर सहमति बनी है. हालांकि अंतिम निर्णय दो दिन बाद फिर से होनेवाली बैठक में होगा.
फिलहाल बिहार में 6 जनवरी से 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लागू है. रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रखा गया है. सारे स्कूल-कॉलेज-कोचिंग तक बंद कर दिए गए हैं. सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी क्षमता के साथ लोग काम कर रहे हैं.
बावजूद इसके लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी संक्रमित हो गए. ऐसे में आशंका है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार वीकेंड लॉकडाउन का फैसला ले सकती है.