बिहार: पूर्व सीएम जीतनराम मांझी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

By विनीत कुमार | Updated: December 14, 2020 11:11 IST2020-12-14T11:06:17+5:302020-12-14T11:11:00+5:30

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इससे पहले रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।

Covid 19 Bihar Jitan Ram Manjhi HAM chief tests positive for coronavirus | बिहार: पूर्व सीएम जीतनराम मांझी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

जीतनराम मांझी को कोरोना हुआ (फाइल फोटो)

Highlightsजीतनराम मांझी की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट रविवार देर शाम आई, ट्वीट कर दी जानकारीमांझी ने रविवार को ही पार्टी के अपने नेताओं के साथ अपने घर पर बैठक भी की थीमांझी ने ट्वीट कर संपर्क में सभी लोगों से अपना कोरोना टेस्ट कराने की गुजारिश की है

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट रविवार देर शाम आई, जिसके बाद उनके संक्रमित होने का पता चला।

इससे पहले रविवार को मांझी ने अपने घर पर पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लिया था। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर बताया है कि वे संक्रमित हैं। साथ ही उन सभी लोगों से अपना टेस्ट कराने की भी गुजारिश की जो हाल में उनके संपर्क में आए हैं।

बिहार में कोरोना के 500 नए केस मिले

ताजा अपडेट के अनुसार बिहार में 500 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,43,247 हो गई है। 

इसके अलावा चार रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या भी 1,321 हो गई है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। राज्य में संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की कुल संख्या 2,36,737 गई है। राज्य में अब भी 5,189 कोविड-19 रोगी इलाजरत हैं।

इससे पहले रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी। कोरोना संक्रमित होने के बाद वे होम आइसोलेशन में चले गए हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि कोविड-19 के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने जांच कराई थी और संक्रमित पाए गए। 

उन्होंने कहा, ‘मेरी हालत ठीक है और डॉक्टरों के परामर्श पर आइसोलेशन में रहकर सभी निर्देशों का पालन कर रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उन सबसे मैं आग्रह कर रहा हूं कि खुद को आइसोलेट करें और जांच कराएं।'

इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजनीतिक मतभेदों को किनारे रखते हुए कोरोना वायरस से संक्रमित भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। बता दें कि हाल ही में बंगाल में नड्डा के काफिले पर हमले के बाद नड्डा और बनर्जी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, 'भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बारे में पता चला। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। मेरी दुआएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं।'

Web Title: Covid 19 Bihar Jitan Ram Manjhi HAM chief tests positive for coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे