नोएडा में मिले कोरोना के 14 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 404 पहुंची

By भाषा | Updated: May 30, 2020 21:26 IST2020-05-30T21:23:23+5:302020-05-30T21:26:30+5:30

गौतमबुद्ध नगर में शनिवार को कोविड-19 से 58 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जिससे जिले में मरने वालों की कुल संख्या सात हो गई है।

Covid-19: 7 people died in Gautam Budh Nagar till date. | नोएडा में मिले कोरोना के 14 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 404 पहुंची

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 1,163 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गयी है।

Highlightsउत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में शनिवार को कोविड-19 से 58 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गईगौतम बुद्ध नगर में सात लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में शनिवार को कोविड-19 से 58 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जिससे जिले में मरने वालों की कुल संख्या सात हो गई है। यह जानकारी उस सरकारी अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी जहां वह भर्ती थे। वह जिले में 60 वर्ष से कम उम्र के पहले रोगी हैं जिनकी मौत घातक वायरस से हुई है।

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नोएडा निवासी व्यक्ति को ग्रेटर नोएडा के गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (जीआईएमएस) के कोविड आईसीयू में बृहस्पतिवार को भर्ती कराया गया था। जीआईएमएस के निदेशक डॉ. ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) राकेश गुप्ता ने बयान जारी कर कहा कि उनको श्वसन संबंधी बीमारी एवं निमोनिया था।

गुप्ता ने कहा, ‘‘उन्हें कोविड-19 के साथ ही निमोनिया और श्वसन संबंधी बीमारी थी।’’ जिले के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले गौतम बुद्ध नगर में छह लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है और सभी की उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक है। 

दिल्ली में एक दिन में 1,163 नए मामले सामने आए

जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 58 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 17 और लोग संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि उपचार के बाद ठीक हुए तीन लोगों को आज अस्पताल से छुट्टी भी दी गई। जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि नोएडा के रहने वाले 58 वर्षीय व्यक्ति को 29 मई को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। शनिवार को उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि जनपद गौतमबुद्धनगर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से सात लोगों की मौत हो चुकी है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि शनिवार को आई कोविड-19 की 23 रिपोर्ट में 17 मामलों में संक्रमण पाया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 404 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 293 लोग उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जहां पर आज कोविड-19 के मरीज पाए गए हैं, उन जगहों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत सेनिटाइजेशन आदि का कार्य शुरू कर दिया गया है।

Web Title: Covid-19: 7 people died in Gautam Budh Nagar till date.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे