बिहार: कोरोना ने लालू के गांव में पसारे पांव, Covid-19 संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 321

By स्वाति सिंह | Published: April 27, 2020 04:08 PM2020-04-27T16:08:09+5:302020-04-27T16:11:50+5:30

बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 301 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि मु़ंगेर जिले में जमालपुर के सदर बाजार में कारोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं।

Covid-19: 13 new cases take corona tally in Bihar to 301 | बिहार: कोरोना ने लालू के गांव में पसारे पांव, Covid-19 संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 321

बिहार में कोरोना पॉजिटिव जिलों की संख्या बढकर अब 23 पर पहुंच गई है.

Highlightsगोपालगंज जिले एकसाथ 9 पॉजिटिव केस आने के बाद जिले में दहशत का माहौल कायम हो गया है. बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नये मामले सामने आए हैं.

पटना: बिहार में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का गांव फुलवरिया भी कोरोना की चपेट में आ जाने से गोपालगंज जिले पर अब सबकी निगाहें टिक गई हैं. गोपालगंज जिलें एकसाथ 9 पॉजिटिव केस आने के बाद जिले में दहशत का माहौल कायम हो गया है. जिले में कुल मरीजों की संख्या 10 हो गई है. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की आज दूसरी सूची जारी की गई है. दूसरी सूची में 11 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस तरह से संख्या बढ़कर 321 पर पहुंच गया है.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को जो दूसरी सूची जारी की गई है उसमें 11 पॉजिटिव केस मिले हैं. उसमें दो मधुबनी के और 9 मुंगेर के हैं. वहीं, गोपालगंज जिले में कोरोना ने चार नए प्रखंडों फुलवरिया, पंचदेवरी, बैकुंठपुर तथा गोपालगंज में अपना पैर पसारा है. मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया है. इसके पहले आज पहली लिस्ट में 13 पॉजिटिव मरीज मिले थे जो सभी मुंगेर के जमालपुर के हीं थे. 

इस तरह से अब मधुबनी भी कोरोना प्रभावित जिला में शामिल हो गया है. बिहार में कोरोना पॉजिटिव जिलों की संख्या बढकर अब 23 पर पहुंच गई है. रविवार को जहानाबाद में भी एक मरीज मिला था. इस तरह से 22 जिले प्रभावित हुए थे. लेकिन आज मधुबनी में भी 2 पॉजिटिव केस मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहली लिस्ट जारी की उसमें 13 पॉजिटिव मरीज मिले. 

वे सभी मुंगेर के जमालपुर के हीं थे. दूसरी लिस्ट में भी मुंगेर के 9 मरीज मिले हैं. इस तरह से आज सिर्फ मुंगेर के 21 मरीज मिल चुके हैं. मधुबनी जिला में कोरोना महामारी का यह पहला मामला है, इसके साथ ही मधुबनी कोरोना वायरस की चपेट में आने वाला बिहार का 23 वां जिला बन गया है. आज सुबह 13 लोगों ने कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होते ही संक्रमितों की संक्या 290 पहुंच गई थी, जो दोपहर होते ही 11 नए केस के साथ 300 पार कर गई. मुंगेर के जमालपुर सदर बाजार से ताल्लुक रखने वाले इन 22 मरीजों में महिला और पुरुष हैं. बता दें कि मुंगेर में लगातार नए मरीजों में संक्रमण का चेन बढता जा रहा है. मुंगेर में सबसे अधिक 90 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें जमालपुर में ही 75 से अधिक मरीज संक्रमित पाए गए हैं.

Web Title: Covid-19: 13 new cases take corona tally in Bihar to 301

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे