भारत बायोटेक के कोरोना वैक्‍सीन Covaxin को WHO ने दी मंजूरी, जानिए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने क्या कहा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 3, 2021 18:33 IST2021-11-03T18:25:07+5:302021-11-03T18:33:51+5:30

विश्व स्वास्थ्य संगठन के तकनीकी परामर्शदाता समूह ने भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन को आपात उपयोग की सूची में रखने की सिफारिश की।

COVAXIN WHO granted emergency use developed Bharat Biotech vaccines COVID19 pm narendra modi | भारत बायोटेक के कोरोना वैक्‍सीन Covaxin को WHO ने दी मंजूरी, जानिए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने क्या कहा

पिछले सप्ताह भारत बायोटेक से कोवैक्सिन के लिए अतिरिक्त स्पष्टीकरण मांगा था।

Highlights12 महीने तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।बिक्री और वितरण के लिए छह महीने की उपयोग अवधि की अनुमति दी गई थी।

नई दिल्लीः भारत बायोटेक के कोवैक्‍सीन को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने इमरजेंसी इस्‍तेमाल की मंजूरी दे दी। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि भारत बायोटेक के कोविड रोधी टीके कोवैक्सीन को आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध का दर्जा दिया गया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के तकनीकी परामर्शदाता समूह ने भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन को आपात उपयोग की सूची में रखने की सिफारिश की। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के तकनीकी परामर्शदाता समूह ने भारत बायोटेक के कोविड रोधी टीके कोवैक्सीन के लिए ‘आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध’ (ईयूएल) के दर्जे की सिफारिश की है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

डब्ल्यूएचओ ईयूएल के उपयोग के लिए कोवैक्सीन के क्लीनिकल परीक्षण के आंकड़ों का मूल्यांकन कर रहा है। तकनीकी परामर्शदाता समूह ने 26 अक्टूबर को टीके को आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध करने के लिहाज से अंतिम ‘जोखिम-लाभ मूल्यांकन’ करने के लिए कंपनी से अतिरिक्त स्पष्टीकरण मांगे थे।

डब्ल्यूएचओ के तकनीकी परामर्शदाता समूह ने कोवैक्सीन के लिए आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध के दर्जे की सिफारिश की है।’’ डब्ल्यूएचओ का तकनीकी परामर्शदाता समूह एक स्वतंत्र सलाहकार समूह है जो डब्ल्यूएचओ को यह सिफारिश करता है कि क्या किसी कोविड-19 रोधी टीके को ईयूएल प्रक्रिया के तहत आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध किया जा सकता है या नहीं।

कोवैक्सीन ने लक्षण वाले कोविड-19 रोग के खिलाफ 77.8 प्रतिशत प्रभाव दिखाया है और वायरस के नये डेल्टा स्वरूप के खिलाफ 65.2 प्रतिशत सुरक्षा दर्शाई है। कंपनी ने जून में कहा था कि उसने तीसरे चरण के परीक्षणों से कोवैक्सीन के प्रभाव का अंतिम विश्लेषण समाप्त किया है।

टीका विनिर्माता भारत बायोटेक ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने कोविड-19 टीके कोवैक्सिन की उपयोग अवधि (शेल्फ लाइफ) को निर्माण की तारीख से 12 महीने तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारत बायोटेक को शुरुआत में कोवैक्सिन की बिक्री और वितरण के लिए छह महीने की उपयोग अवधि की अनुमति दी गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर नौ महीने कर दिया गया था। भारत बायोटेक ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सीडीएससीओ ने निर्माण की तारीख से 12 महीने तक कोवैक्सिन की उपयोग अवधि के विस्तार को मंजूरी दे दी है।

उपयोग अवधि विस्तार की यह मंजूरी अतिरिक्त स्थायी आंकड़े की उपलब्धता पर आधारित है, जिसे सीडीएससीओ को प्रस्तुत किया गया था।’’ उसमें कहा गया कि उपयोग अवधि के विस्तार के बारे में हितधारकों को सूचित कर दिया गया है।

टीके के उपयोग की अवधि को बढ़ाने की मंजूरी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) को अंतिम जोखिम-लाभ मूल्यांकन के लिए महत्वपूर्ण बैठक से पहले दी गई है। ईयूएल के लिए डब्ल्यूएचओ के तकनीकी सलाहकार समूह ने पिछले सप्ताह भारत बायोटेक से कोवैक्सिन के लिए अतिरिक्त स्पष्टीकरण मांगा था।

Web Title: COVAXIN WHO granted emergency use developed Bharat Biotech vaccines COVID19 pm narendra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे