दिल्ली एम्स में 6 से 12 साल के बच्चों पर होगा कोवैक्सीन का ट्रायल, कल से सिलेक्शन, व्हाट्सएप नंबर जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 14, 2021 04:23 PM2021-06-14T16:23:29+5:302021-06-14T19:06:20+5:30

दिल्ली में सोमवार को 22 फरवरी के बाद से कोविड-19 के सबसे कम 131 नये मामले सामने आये तथा 16 मरीजों की मौत हुई। यहां संक्रमण दर घटकर 0.22 फीसद रह गयी है।

Covaxin trials children aged 6-12 AIIMS Delhi start recruitment tomorrow issue whatsapp number email id | दिल्ली एम्स में 6 से 12 साल के बच्चों पर होगा कोवैक्सीन का ट्रायल, कल से सिलेक्शन, व्हाट्सएप नंबर जारी

रविवार को दिल्ली सरकार ने रेस्तरां और साप्ताहिक बाजारों पर 14 जून से आंशिक छूट देने की घोषणा की थी। (file photo)

Highlightsदिल्ली में 22 फरवरी को संक्रमण के 128 मामले सामने आए थे।संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्या भी पांच अप्रैल के बाद सबसे कम है।कोविड-19 के कारण यहां 15 लोगों की मौत हुई थी।

नई दिल्लीः देश के स्वदेशी तौर पर विकसित पहले कोविड रोधी टीके कोवैक्सीन के छह से 12 साल के बच्चों में नैदानिक परीक्षण के लिये मंगलवार को यहां एम्स में नामांकन शुरू होगा।

इसके बाद दो से छह साल के आयुवर्ग के बच्चों पर नैदानिक परीक्षण किया जाएगा। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 12-18 आयुवर्ग के स्वयंसेवकों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और उन्हें कोवैक्सीन की पहली खुराक दी गई है।

एम्स में सेंटर फॉर कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर, डॉ. संजय राय ने बताया, “छह से 12 साल के बच्चों पर कोवैक्सीन के नैदानिक परीक्षण के लिये नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को शुरू होगी।” भारत को औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने 12 मई को दो से 18 साल आयुवर्ग के बच्चों में भारत बायोटेक के कोवैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षण करने की मंजूरी दे दी थी।

यह परीक्षण तीन हिस्सों में होना है और इसके तहत 12-18, 6-12 और 2-6 साल आयुवर्ग के 175-175 स्वयंसेवकों के तीन समूह बनेंगे। परीक्षण के दौरान टीके की दो खुराक मांसपेशियों में दी जाएंगी, जिनमें से दूसरी खुराक पहली खुराक लगने के 28वें दिन दी जाएगी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ मिलकर भारत बायोटेक द्वारा स्वदेश में कोवैक्सीन का निर्माण किया गया है और यह फिलहाल देश भर में चल रहे टीकाकरण अभियान के दौरान वयस्कों को दी जा रही है।

नैदानिक परीक्षण बच्चों में टीके की सुरक्षा, प्रतिक्रियात्मकता और प्रतिरक्षण क्षमता का मूल्यांकन करेंगे। सरकार ने हाल में चेताया था कि कोविड-19 ने भले ही अब तक बच्चों में गंभीर रूप अख्तियार न किया हो लेकिन वायरस के व्यवहार या महामारी विज्ञान की गतिशीलता में अगर बदलाव हुआ तो बच्चों में इसका प्रभाव बढ़ सकता है।

उसने कहा था कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिये तैयारियों को मजबूत किया जा रहा है। जो भी अपने बच्चों को इस क्लीनिकल ट्रायल में शामिल करवाना चाहते वो 7428847499 नंबर पर और ctaiims.covid19@gmail.com पर अपनी और बच्चों जानकारी की जानकारी भेज सकते हैं।

Web Title: Covaxin trials children aged 6-12 AIIMS Delhi start recruitment tomorrow issue whatsapp number email id

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे