अदालत ने आतंकवादियों से कथित संपर्क रखने को लेकर पांच लोगों को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा

By भाषा | Updated: December 8, 2020 21:26 IST2020-12-08T21:26:33+5:302020-12-08T21:26:33+5:30

Court sent five people to police custody for four days for alleged contact with terrorists | अदालत ने आतंकवादियों से कथित संपर्क रखने को लेकर पांच लोगों को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा

अदालत ने आतंकवादियों से कथित संपर्क रखने को लेकर पांच लोगों को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर आतंकवादियों से संपर्क रखने के संदेह में यहां एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए पांच लोगों को दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक, शबीर अहमद, मोहम्मद अयूब पठान और रियाज राठेर आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन से कथित तौर पर जुड़े हुए थे, जबकि गुरजीत सिंह और सुखदीप सिंह पंजाब में शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह की हत्या में संलिप्त रहने के आरोपी हैं।

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में एक मुठभेड़ के बाद इन पांचों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्हें मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट साहिल खुमरी के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने उन्हें 11 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पुलिस ने यह कहते हुए आठ दिनों के लिए उनकी रिमांड मांगी थी कि मामले में आगे की जांच के लिए यह जरूरी है।

पुलिस के मुताबिक, अहमद, पठान और रियाज कश्मीर से हैं और वे पंजाब के दोनों आरोपियों को लक्षित हत्या के लिए कथित तौर पर धन मुहैया कराते थे।

पुलिस ने बताया कि पांचों व्यक्तियों ने कथित तौर पर खुलासा किया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने खालिस्तानी आतंकवादियों को कश्मीर के आतंकवादी संगठनों से जोड़ने का प्रयास किया।

आरोपियों की तरफ से पेश हुए वकील कैसर खान ने कहा कि आरोपियों को एनडीपीएस कानून के तहत आरोपित किया गया है और उनमें से तीन पर शस्त्र कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा था कि गुरजीत और सुखदीप आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाले शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह की हत्या में कथित तौर पर संलिप्त थे। एक अक्टूबर को सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने कहा था कि उनके पास से तीन पिस्तौल, दो किलोग्राम हेरोइन और एक लाख रुपये नकद तथा जिस कार में वे यात्रा कर रहे थे, उसे जब्त किया गया।

पुलिस ने दावा किया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आईएसआई ने कश्मीर में आतंकवादी संगठनों को खालिस्तान के आतंकवादियों से जोड़ने का कथित तौर पर प्रयास किया।

पुलिस ने दावा किया था, ‘‘यह पता चला है कि आईएसआई ने पाकिस्तान के खालिस्तानी आतंकवादी हरमीत सिंह (खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का प्रमुख) और लखबीर सिंह (केजेडएफ-खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स, पाकिस्तान में रह रहे) पंजाब में आतंकवादी गतिविधियां फिर से शुरू कराने के अपने षड्यंत्र के तहत गैंगस्टर सुख भीखारीवाल का इस्तेमाल लक्षित हत्या के लिए कर रहे हैं।’’

पुलिस के मुताबिक, कश्मीर के तीनों व्यक्ति दोनों अन्य व्यक्तियों को लक्षित हत्याओं के लिए धन मुहैया कराते थे और यह धन मादक पदार्थों की बिक्री से जुटाया जाता था।

उन्होंने दावा किया था, ‘‘वे मादक पदार्थ बेचते थे और इसका इस्तेमाल पंजाब में आतंकवाद के वित्त पोषण के लिए किया जाता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court sent five people to police custody for four days for alleged contact with terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे