अदालत ने फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेजा

By भाषा | Updated: November 9, 2020 23:36 IST2020-11-09T23:36:03+5:302020-11-09T23:36:03+5:30

Court sent Feroz Nadiadwala's wife into judicial custody | अदालत ने फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेजा

अदालत ने फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेजा

मुंबई, नौ नवंबर एक विशेष अदालत ने सोमवार को बॉलीवुड निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को नाडियाडवाला के जुहू आवास पर कथित तौर पर गांजा जब्त करने के बाद उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया था।

वहीं, आरोपी ने न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजे जाने के बाद एक आवेदन दायर कर जमानत की गुहार लगाई।

एक विशेष एनडीपीएस अधिनियम अदालत उनकी जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगी।

एनसीबी के दल ने रविवार को नाडियाडवाला के आवास की तलाशी ली और वहां से दस ग्राम गांजा जब्त किया था।

अधिकारियों ने कहा था कि प्रतिबंधित पदार्थ को वाहिद अब्दुल कादिर शेख उर्फ सुल्तान से खरीदा गया था, जिसे पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

अधिकारियों ने बताया था, ‘‘फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को एनडीपीएस की धारा 67 के तहत नोटिस जारी किया गया था। उनका बयान दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court sent Feroz Nadiadwala's wife into judicial custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे