न्यायालय ने धनबाद में न्यायाधीश की कथित हत्या पर झारखंड के मुख्य सचिव, डीजीपी से रिपोर्ट मांगी

By भाषा | Updated: July 30, 2021 13:05 IST2021-07-30T13:05:24+5:302021-07-30T13:05:24+5:30

Court seeks report from Jharkhand Chief Secretary, DGP on alleged murder of judge in Dhanbad | न्यायालय ने धनबाद में न्यायाधीश की कथित हत्या पर झारखंड के मुख्य सचिव, डीजीपी से रिपोर्ट मांगी

न्यायालय ने धनबाद में न्यायाधीश की कथित हत्या पर झारखंड के मुख्य सचिव, डीजीपी से रिपोर्ट मांगी

नयी दिल्ली, 30 जुलाई उच्चतम न्यायालय ने धनबाद में एक न्यायाधीश की ‘‘दुखद मौत’’ पर शुक्रवार को स्वत: संज्ञान लिया और घटना की जांच पर झारखंड के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से एक हफ्ते के भीतर स्थिति रिपोर्ट मांगी। न्यायाधीश की धनबाद में कथित तौर पर हत्या कर दी गयी।

प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय इस घटना की जांच की निगरानी करता रहेगा।

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वह देशभर में न्यायिक अधिकारियों और विधि समुदाय पर हमलों की घटनाओं पर स्वत: संज्ञान ले रहा है। पीठ ने सभी राज्यों को नोटिस जारी किए और कहा कि खासतौर से झारखंड के महाधिवक्ता को मामले पर अगले हफ्ते सुनवाई के दौरान उपस्थित रहना होगा।

शीर्ष अदालत ने बृहस्पतिवार को कहा था कि झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारी की कथित हत्या से संबंधित मामले पर पहले ही संज्ञान ले लिया है।

धनबाद अदालत के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद बुधवार को सुबह की सैर पर निकले थे तभी सदर पुलिस थाना इलाके में जिला अदालत के समीप रणधीर वर्मा चौक पर एक ऑटो रिक्शा ने उन्हें टक्कर मारी जिससे उनकी मौत हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court seeks report from Jharkhand Chief Secretary, DGP on alleged murder of judge in Dhanbad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे