न्यायालय ने अवकाशकालीन पीठों के समक्ष मामले सूचीबद्ध करने के लिए परिपत्र जारी किया

By भाषा | Updated: May 7, 2021 19:54 IST2021-05-07T19:54:27+5:302021-05-07T19:54:27+5:30

Court issues circular to list cases before vacation benches | न्यायालय ने अवकाशकालीन पीठों के समक्ष मामले सूचीबद्ध करने के लिए परिपत्र जारी किया

न्यायालय ने अवकाशकालीन पीठों के समक्ष मामले सूचीबद्ध करने के लिए परिपत्र जारी किया

नयी दिल्ली, सात मई उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को एक परिपत्र जारी कर 10 मई से 27 जून तक ग्रीष्मावकाश के दौरान अत्यधिक जरूरी मामलों की सुनवाई करने वाली पीठों के बारे में बताया है।

परिपत्र में ऐसी पीठों के बारे में बताया गया है जो छुट्टियों के पहले सत्र में 10 से 25 मई के बीच सुनवाई करेगी।

परिपत्र में कहा गया है कि छुट्टियों के दूसरे और तीसरे सत्र में 26 मई से 10 जून और 11 जून से 27 जून के लिए पीठों के गठन के बारे में बाद में बताया जाएगा।

ग्रीष्मावकाश के पुनर्निर्धारित समय के दौरान अत्यंत जरूरी मामलों की सुनवाई के संबंध में प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण ने यह आदेश जारी किया।

पहले सत्र में 10 मई से 16 तक दो खंडपीठ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को सुनवाई करेगी। इसके बाद 17 मई से 25 मई तक दो पीठें वीडियो कॉन्फ्रेंस से दोनों दिन सुनवाई करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court issues circular to list cases before vacation benches

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे