अदालत ने पशुओं के तस्कर इनामुल हक को सीबीआई की हिरासत में सौंपा

By भाषा | Updated: December 18, 2020 22:47 IST2020-12-18T22:47:40+5:302020-12-18T22:47:40+5:30

Court handed over animal trafficker Inamul Haque to CBI custody | अदालत ने पशुओं के तस्कर इनामुल हक को सीबीआई की हिरासत में सौंपा

अदालत ने पशुओं के तस्कर इनामुल हक को सीबीआई की हिरासत में सौंपा

कोलकाता, 18 दिसंबर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पशुओं की तस्करी के आरोपी इनामुल हक को सीबीआई की हिरासत में सौंपे जाने का शुक्रवार को आदेश दिया। जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हक को 24 दिसंबर तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेजा गया है।

हक ने 11 दिसंबर को आसनसोल में विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया था और उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसके बाद, सीबीआई ने उसकी हिरासत पाने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख किया था।

सीबीआई अधिकारियों ने हक को नौ नवंबर को गिरफ्तार किया था, जिसके एक दिन बाद ही दिल्ली की एक विशेष सीबीआई अदालत द्वारा उसे अंतरिम जमानत दी गई थी।

जांच एजेंसी ने पशुओं की तस्करी से जुड़ी जांच के सिलसिले में पांच नवंबर को कोलकाता में पांच स्थानों पर तलाश अभियान चलाया था। तस्करी के सिलसिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक कमांडेंट के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court handed over animal trafficker Inamul Haque to CBI custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे