अदालत ने असम पुलिस के खिलाफ फर्जी मुठभेड़ मामले में कार्यवाही शुरू की

By भाषा | Updated: September 13, 2021 23:48 IST2021-09-13T23:48:51+5:302021-09-13T23:48:51+5:30

Court begins proceedings against Assam Police in fake encounter case | अदालत ने असम पुलिस के खिलाफ फर्जी मुठभेड़ मामले में कार्यवाही शुरू की

अदालत ने असम पुलिस के खिलाफ फर्जी मुठभेड़ मामले में कार्यवाही शुरू की

गुवाहाटी, 13 सितंबर गुवाहाटी की एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को असम पुलिस के खिलाफ उस मामले में कार्यवाही शुरू की जिसमें कथित तौर पर हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान पुलिस की गोलीबारी में घायल होने वाले एक आरोपी के परिवार ने फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाया गया था। शिकायतकर्ता के वकील ने यह जानकारी दी।

इस साल मई में नयी सरकार के सत्ता संभालने के बाद असम पुलिस द्वारा कथित फर्जी मुठभेड़ या गोलीबारी के खिलाफ यह पहला अदालती मामला है। असम में विभिन्न मामलों में पुलिस गोलीबारी में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं और 39 घायल हुए हैं, जहां कैदियों ने या तो भागने की कोशिश की या हथियार छीने।

गुवाहाटी में एक रेव पार्टी के लिए कथित रूप से कोकीन की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति के परिवार ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कामरूप (मेट्रोपॉलिटन) की अदालत में मामला दायर किया था जबकि प्रक्रिया के अनुसार सत्र न्यायालय में एक अलग शिकायत भी दर्ज की गई है।

शिकायतकर्ता के वकील अंशुमान बोरा ने कहा, '' आरोपी के पिता का बयान आज अदालत ने दर्ज किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court begins proceedings against Assam Police in fake encounter case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे