अदालत ने एसआईटी से पूछा- क्या एसआईटी ने चिन्मयानंद के खिलाफ आरोपों की जांच की

By भाषा | Published: December 5, 2019 05:55 AM2019-12-05T05:55:54+5:302019-12-05T05:55:54+5:30

चिन्मयानंद को एसआईटी द्वारा 20 सितंबर, 2019 को गिरफ्तार किया गया था। एसआईटी ने पीड़िता छात्रा, उसके तीन मित्रों और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चिन्मयानंद से कथित तौर पर फिरौती मांगने के लिए मामला दर्ज किया था। 

Court asks SIT- did SIT investigate allegations against Chinmayanand | अदालत ने एसआईटी से पूछा- क्या एसआईटी ने चिन्मयानंद के खिलाफ आरोपों की जांच की

अदालत ने एसआईटी से पूछा- क्या एसआईटी ने चिन्मयानंद के खिलाफ आरोपों की जांच की

Highlights यौन शोषण का आरोप लगने के करीब एक महीने के बाद चिन्मयानंद को एसआईटी द्वारा 20 सितंबर, 2019 को गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने एसआईटी को वह तरीका भी बताने को कहा जिसमें कानून की छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की गई।

 इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) को एक हलफनामा दाखिल कर अदालत को यह अवगत कराने का बुधवार को निर्देश दिया कि क्या उसने विधि की छात्रा द्वारा नई दिल्ली के लोधी रोड पुलिस थाने में स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच की है।

न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा और न्यायमूर्ति वीके श्रीवास्तव की पीठ ने एसआईटी को एक सप्ताह के भीतर यह हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया और इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 11 दिसंबर तय की। अदालत ने एसआईटी को वह तरीका भी बताने को कहा जिसमें कानून की छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की गई। उल्लेखनीय है कि कानून की छात्रा ने लोधी रोड पुलिस थाने में दिए अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था कि चिन्मयानंद के मोबाइल फोन में उसका अश्लील वीडियो था जिसका इस्तेमाल वह उसे ब्लैकमेल करने के लिए किया करता था।

चिन्मयानंद मामले की जांच कर रही एसआईटी नियमित आधार पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जांच की प्रगति रिपोर्ट दाखिल कर रही है। यौन शोषण का आरोप लगने के करीब एक महीने के बाद चिन्मयानंद को एसआईटी द्वारा 20 सितंबर, 2019 को गिरफ्तार किया गया था। एसआईटी ने पीड़िता छात्रा, उसके तीन मित्रों और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चिन्मयानंद से कथित तौर पर फिरौती मांगने के लिए मामला दर्ज किया था। 

Web Title: Court asks SIT- did SIT investigate allegations against Chinmayanand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे