औरंगाबाद, 19 जनवरी महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित डॉ बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय ने आगामी अकादमिक वर्ष से अपने पाठ्यक्रम में चिकित्सकीय पर्यटन, बौद्ध पर्यटन और अंबेडकर पर्यटन विषयों की शुरुआत करने का निर्णय लिया है।
एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग के प्रमुख राजेश रगाडे ने पीटीआई-भाषा से कहा, “चिकित्सकीय पर्यटन का पाठ्यक्रम पैरामेडिक, यात्रा एजेंट और टूर ऑपरेटरों के लिए सहायक होगा। अंबेडकर पर्यटन पर प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम में बाबसाहेब से जुड़े स्थानों का अध्ययन होगा। बौद्ध पर्यटन पाठ्यक्रम में धार्मिक स्थलों के महत्व के बारे में बताया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।