पंजाब में कार और स्कूल बस की भिड़ंत में दंपत्ति की मौत, 10 बच्चे घायल

By भाषा | Updated: August 10, 2021 15:06 IST2021-08-10T15:06:04+5:302021-08-10T15:06:04+5:30

Couple killed, 10 children injured in car and school bus collision in Punjab | पंजाब में कार और स्कूल बस की भिड़ंत में दंपत्ति की मौत, 10 बच्चे घायल

पंजाब में कार और स्कूल बस की भिड़ंत में दंपत्ति की मौत, 10 बच्चे घायल

अमृतसर, 10 अगस्त पंजाब में अमृतसर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को एक कार और स्कूल बस के बीच टक्कर में जम्मू के रहने वाले दंपत्ति की मौत हो गई और दस बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, निजी स्कूल बस सोहिया गांव के पास लेन बदलने की कोशिश रही थी, लेकिन इस दौरान बस चालक ने पीछे से आ रही कार को नहीं देखा और दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई।

उन्होंने कहा कि बस चालक की लापरवाही के चलते दुर्घटना हुई। दोनों वाहनों के बीच टक्कर के दौरान पीछे सा आ रहे बालू से लदे ट्रक के चालक ने अपने वाहन को ब्रेक लगाकर रोकने की कोशिश की लेकिन उसका वाहन फिसलकर पलट गया, जिसमें वह घायल हो गया।

पुलिस ने कहा कि बस चालक घायल बच्चों को छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया। बच्चों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी जान खतरे से बाहर बताई गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Couple killed, 10 children injured in car and school bus collision in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे