दंपत्ति ने जहर खाकर आत्महत्या की
By भाषा | Updated: July 14, 2021 16:50 IST2021-07-14T16:50:33+5:302021-07-14T16:50:33+5:30

दंपत्ति ने जहर खाकर आत्महत्या की
जयपुर, 14 जुलाई राजस्थान के भरतपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दंपति ने जहर खाकर कथित आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि दीपक बंसल (34) और उसकी पत्नी नीशू (30) का मंगलवार रात को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। गुस्से में दोनों ने सल्फास की गोलियां खा लीं।
उन्होंने बताया कि जहर का सेवन करने के तुरंत बाद दीपक ने अपने साले को फोन पर इसकी जानकारी दी। उसके बाद उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दंपत्ति नादिया मोहल्ला के निवासी थे। उनकी सात साल की एक बच्ची है जो घटना के समय अपनी नानी के घर गई हुई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।