देश का पहला ‘क्रिप्टोगैमिक’ उद्यान देवबन में

By भाषा | Updated: July 11, 2021 17:28 IST2021-07-11T17:28:53+5:302021-07-11T17:28:53+5:30

Country's first 'cryptogamic' park in Deoban | देश का पहला ‘क्रिप्टोगैमिक’ उद्यान देवबन में

देश का पहला ‘क्रिप्टोगैमिक’ उद्यान देवबन में

देहरादून, 11 जुलाई भारत के पहले ‘क्रिप्टोगैमिक उद्यान का रविवार को देहरादून जिले में चकराता क्षेत्र के देवबन में उद्घाटन किया गया।

इस उद्यान का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता अनूप नौटियाल ने किया।

मुख्य वन संरक्षक (शोध) संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि यहां 9000 फुट की ऊंचाई पर ‘क्रिप्टोगैमिक’ पौधों की करीब 50 प्रजातियां उगाई गई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उद्यान के लिए देवबन में तीन एकड़ से ज्यादा भूमि को प्रदूषण स्तर कम होने तथा नम दशाओं के कारण चुना जो इन प्रजातियों के पौधों के उगने में सहायक हैं।’’

देवबन में देवदार और शाहबलूत वृक्षों घने जंगल हैं जो ‘क्रिप्टोगैमिक’ या पुष्पहीन प्रजातियों के उगने के लिए प्राकृतिक आवास उपलब्ध कराते हैं।

उन्होंने बताया कि शैवाल, मॉस, लाइकेन, फर्न और कवक जैसे ‘क्रिप्टोगैम’ को उगने के लिए नम दशाओं की जरूरत होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Country's first 'cryptogamic' park in Deoban

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे