एमसीडी स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर आप-भाजपा पार्षदों के बीच हुई भयंकर झड़प, सदन बना युद्ध क्षेत्र, लात-घूसे चले, महिला पार्षद भी भिड़ीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 24, 2023 20:33 IST2023-02-24T20:22:29+5:302023-02-24T20:33:09+5:30

सदन में हंगामे और झड़प को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया। भाजपा नेता हरीश खुराना ने इसे आम आदमी पार्टी की गुंडागर्दी बताया। वहीं आप विधायक आतिशी ने इसे बीजेपी की लफंगईगिरी बताया।

Councillor collapses at Delhi Civic Centre as clashes break out between AAP, BJP councillors | एमसीडी स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर आप-भाजपा पार्षदों के बीच हुई भयंकर झड़प, सदन बना युद्ध क्षेत्र, लात-घूसे चले, महिला पार्षद भी भिड़ीं

एमसीडी स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर आप-भाजपा पार्षदों के बीच हुई भयंकर झड़प, सदन बना युद्ध क्षेत्र, लात-घूसे चले, महिला पार्षद भी भिड़ीं

Highlightsआप औप भाजपा पार्षदों की झड़प में पार्षद के बेहोश, चोटिल की बात सामने आई हैभाजपा नेता हरीश खुराना ने इसे आम आदमी पार्टी की गुंडागर्दी बतायावहीं आप विधायक आतिशी ने इसे भाजपा की लफंगईगिरी कहा

नई दिल्ली: एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के बीच दिल्ली सिविक सेंटर में आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षदों के बीच झड़प हुई। इस झड़प में दोनों तरफ के कुछ पार्षदों के चोटिल और बेहोश होने की बात कही जा रही है। दोनों तरफ के पार्षद इतने भयंकर तरह से भिड़ गए कि बीच बचाव के लिए सदन में पुलिस को बुलाना पड़ा। लेकिन फिर पार्षद एक-दूसरे पर लात-घूंसों की बरसात करते रहे। महिलाएं पार्षद भी एक-दूसरे से लड़ती हुई नजर आईं। बता दें कि सदन में हंगामे का यह तीसरा दिन है। भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया। भाजपा नेता हरीश खुराना ने इसे आम आदमी पार्टी की गुंडागर्दी बताया।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के कहने पर वे गुंडागर्दी कर रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारी चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद भी नहीं माने। वह अयोग्य मतदान को योग्य बातने के बाद भी नहीं माने। चुनाव में 3-3 उम्मीदवार भाजपा और आप के जीते। उन्होंने कोर्ट जाने की बात कही। 

वहीं आप विधायक आतिशी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज बीजेपी ने अपनी गुंडागर्दी, अपनी लफंगई का नमूना पेश किया। स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव शांतिपूर्ण हुआ लेकिन जैसे ही बीजेपी को लगा वो हार रहे हैं तो उन्होंने हमारी मेयर शैली ओबेरॉय पर स्टेज पर चढ़कर हमला किया। उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा। 

भाजपा पार्षद मीनाक्षी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा, यहां एक पार्टी को लेकर पक्षपात चल रहा है। हमारे 3 सदस्य और 3 सदस्य उनके जीते हैं, जब रिज़ल्ट आ गया तो वो घोषित क्यों नहीं करती। देर से वो झगड़े के लिए घोषित करती है। 

रवि नेगी (बीजेपी पार्षद) ने कहा कि हमें बिना बताए रिकाउंटिंग हो रही थी। चुनाव आयोग के सदस्य आकर घोषित कर के गए कि 3 सदस्य हमारे और 3 इनके जीते हैं लेकिन इन्होंने चुनाव आयोग के फैसले को नहीं माना और हमारे पार्षदों के साथ मारपीट शुरू कर दी। 

जबकि आप पार्षद सुरेंद्र कौशिक ने कहा, भाजपा के पार्षदों ने हमारी मेयर पर हमला किया है। इन्होंने मेयर को मारा है। इन्होंने महिलाओं पर हमला किया और हमारी मेयर पर हाथ उठाया। 
 

Web Title: Councillor collapses at Delhi Civic Centre as clashes break out between AAP, BJP councillors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे