Coronavirus: कोरोना पर मंत्री समूह की बैठक शुरू, कई अस्पतालों के डायरेक्टर भी मौजूद, लिया जा सकता है बड़ा फैसला

By गुणातीत ओझा | Published: March 19, 2020 02:32 PM2020-03-19T14:32:09+5:302020-03-19T14:32:09+5:30

कोरोना वायरस को लेकर हो रही इस अहम बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, विदेश मामलों के मंत्री एस जयशंकर, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पूरी, जहाजरानी और पोत राज्य मंत्री मनसुख, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के कई अधिकारी भी मौजूद हैं। सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया के एमएस और एम्स के डायरेक्टर भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

Coronavirus updates: Group Of Ministers meeting on Coronavirus at Nirman Bhawan | Coronavirus: कोरोना पर मंत्री समूह की बैठक शुरू, कई अस्पतालों के डायरेक्टर भी मौजूद, लिया जा सकता है बड़ा फैसला

वायरस से रोकथाम के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय में कोरोना को लेकर बने मंत्रियों के समूह की बैठक शुरू

Highlightsवायरस से रोकथाम के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय में कोरोना को लेकर बने मंत्रियों के समूह की बैठक शुरू स्वास्थ्य मंत्रालय के कई अधिकारी भी मौजूद हैं। सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया के एमएस और एम्स के डायरेक्टर भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

नई दिल्लीः देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों से बचाव और इस वायरस से रोकथाम के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय में कोरोना को लेकर बने मंत्रियों के समूह की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, विदेश मामलों के मंत्री एस जयशंकर, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पूरी, जहाजरानी और पोत राज्य मंत्री मनसुख, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के कई अधिकारी भी मौजूद हैं। सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया के एमएस और एम्स के डायरेक्टर भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में जाने से पहले सभी ने अपने हाथों को सैनिटाइज किया।

तेजी से फैलते कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच एक राहत भरी खबर आई है कि भारत में अभी भी यह वायरस कम्यूनिटी स्प्रेड नहीं है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने अब तक 826 रैंडम सैंपल टेस्ट किए, सभी नेगेटिव निकले हैं। बता दें कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन में बहुत सारे लोग प्रभावित हो सकते हैं। चौथे स्टेज को संभलाना मुश्किल हो जाता है। एक्शन लेने में इटली ने काफी देरी की, इसलिए वहां इस वायरस का प्रकोप बढ़ा है।

अभी तक देश में कोरोना के 168 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस वायरस से 15 संक्रमित लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है, क्योंकि यह अब देश में स्टेज थ्री में जाने की राह पर है।

Web Title: Coronavirus updates: Group Of Ministers meeting on Coronavirus at Nirman Bhawan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे