कोरोना वायरस का सितम भारत पर जारी है। इससे संक्रमित लोगों की संख्या 169 पहुंच चुकी है। तीन लोगों की इस वायरस ने जान ले ली है। अच्छी खबर यह है कि वायरस से संक्रमित 14 लोग ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं। दिल्ली, पटना, मुंबई, गुरुग्राम समेत कई अन्य शहरों में मॉल-मल्टिप्लेक्स, सिनेमाघर, बाजार और मंदिर बंद कर दिए गए हैं। इस महामारी का असर शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था पर भी देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस के कहर से देश की रफ्तार थम सी गई है। आइये आपको बताते हैं कोरोना वायरस से जुड़े अब तक के सभी अपडेट्स...
दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2 लाख हुई
दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर बुधवार को दो लाख के पार हो गई। यूरोप, उत्तरी अमेरिका और एशियाई देशों की सरकारें इस जानलेवा वायरस को रोकने के लिये एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। दुनियाभर में मृतकों की संख्या आठ हजार हो गई है। यूरोप में भी मौत का आंकड़ा बढ़ा है, जहां इस बीमारी से अबतक कुल 3,437 लोग दम तोड़ चुके हैं। इनमें सबसे अधिक 2,503 मौतें इटली में हुईं। पूरे यूरोप में 79,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 31 मामले सामने आए, जिससे देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 116 हो गई। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला पांच मार्च को सामने आया था, जब इटली से लौटे एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इस बीच ईरान ने बुधवार को कहा कि उसके यहां कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है। राष्ट्रपति हसन रूहानी ने वायरस से निपटने के लिये सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का बचाव किया। रूहानी सरकार ने कहा कि देश में कोरोना से 1,135 लोगों की मौत हो चुकी है और 17,361 लोग इससे संक्रमित हैं। वहीं रूस ने बुधवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में एक ही रात में 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और कुल 147 लोग इससे संक्रमित हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कनाडा से लगी सीमा गैर-जरूरी यातायात के लिये अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने यह फैसला दोनों देशों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से हुई बढ़ोतरी के बाद लिया है और इससे दोनों देशों की बीच कारोबार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वहीं पाकिस्तान में भी बुधवार को कोरोना वायरस से पहली मौत होने का मामला सामने आया है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 289 हो गई है।
रेलवे ने कोरोना वायरस और सीटें खाली रहने के कारण 100 से ज्यादा ट्रेने रद्द कीं
भारतीय रेलवे ने सीटें खाली रहने और कोरोना वायरस को लेकर एहतियाती उपाय के तहत बुधवार को 100 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। पश्चिम मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे ने 11-11 ट्रेनें रद्द कीं, दक्षिण मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने 20-20, दक्षिणी रेलवे ने 32 और पूर्व मध्य रेलवे ने पांच ट्रेनों को रद्द किया। अधिकारियों ने मंगलवार को जोनल रेलवे के कैटरिंग स्टाफ के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए थे, जिसमें कहा गया है कि बुखार, खांसी, नाक बहने या सांस लेने में कठिनाई होने वाले किसी भी कर्मचारी को भारतीय रेलवे में खान-पान का जिम्मा देखने के लिए तैनात नहीं किया जाना चाहिए।
कोरोना वायरस : 50 रुपये तक किये जा सकते हैं प्लेटफार्म टिकट के दाम
कोरोना वायरस के मद्देनजर भीड़ कम करने के मकसद से दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) और पूर्व तटीय रेलवे ने बुधवार को प्रमुख स्टेशनों पर अस्थायी तौर पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। एसईआर के प्रवक्ता संजय घोष ने बताया कि प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 20 से 50 रुपये के बीच तय किए जा सकते हैं। वर्तमान में प्लेटफार्म टिकट का दाम दस रुपये है। उन्होंने कहा कि नई दरें बृहस्पतिवार से लागू हो सकती हैं। वहीं, पूर्व तटीय रेलवे के दस बड़े स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज ने सफरदरजंग अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की
विड-19 के एक संदिग्ध मरीज ने बुधवार को यहां सफदरजंग अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि हवाईअड्डा अधिकारियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था जिसके तुरंत बाद उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने इस व्यक्ति की आयु 35 वर्ष बताई है जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने उसकी उम्र 23 वर्ष बताई। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि हवाईअड्डे के अधिकारियों ने व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया था और उसे पृथक वार्ड में रखा गया था। जांच के लिए उसके नमूने पहले ही ले लिए गए थे। सूत्रों ने बताया कि व्यक्ति ने पृथक वार्ड को जबरन खोला और इमारत से छलांग लगा दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यह व्यक्ति पिछले एक साल से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रह रहा था और बुधवार को दिल्ली हवाईअड्डा पहुंचा। हवाईअड्डे पर पहुंचने पर उसने सिरदर्द की शिकायत की। मंत्रालय ने बताया कि उसे सफदरजंग अस्पताल भेजा गया जहां वह रात करीब नौ बजे पहुंचा। उसे जांच के लिए अस्पताल की सातवीं मंजिल पर ले जाया गया। जब डॉक्टर वहां पहुंचे तो वह वहां नहीं मिला। मंत्रालय ने बयान में बताया कि इस बीच, इमारत से निकल रहे एक अन्य डॉक्टर ने रात सवा नौ बजे जमीन पर एक शव पड़ा देखा।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के तीन और मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंची
महाराष्ट्र में एक महिला समेत तीन और लोग बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए। राज्य में इस विषाणु से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। यह जानकारी राज्य के एक अधिकारी ने दी। शाम में जारी एक बयान में बताया गया कि तीन मरीजों की रिपोर्टें पॉज़िटिव आई हैं। संक्रमित लोगों में एक मुंबई और एक पुणे का शख्स शामिल है। इसी के साथ राज्य में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है, जिनमें से एक बुर्जुग व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इनमें से 19 मामले अकेले पुणे जिले से सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि 21 वर्षीय युवक सिंगापुर, फिलीपीन और कोलंबो की यात्रा से आया था। देर शाम आई रिपोर्ट में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। राज्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वह पुणे के पिंपरी-चिंचवड इलाके का रहने वाला है। अधिकारी ने बताया कि मुंबई की रहने वाली एक घरेलू सहायिका के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वह उस परिवार के लिए काम करती है जो हाल में अमेरिका से लौटा है और संक्रमित पाया गया है। अधिकारी ने बताया घातक विषाणु से संक्रमित हुआ तीसरा शख्स रत्नागिरि का रहने वाला 50 साल का पुरुष है और वह दुबई से लौटा है।
सिनेमाघर बंद होने, शूटिंग रुकने, रिलीज टलने से फिल्म उद्योग को भारी नुकसान
कोरोना वायरस महामारी के कारण बॉलीवुड को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि सिनेमाघरों को बंद होने, शूटिंग रुकने और प्रमुख फिल्मों के रिलीज को अनिश्चितकाल के लिए टालने से फिल्म जगत को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने कहा कि अभी नुकसान 500 करोड़ रुपये से 800 करोड़ रुपये हो सकता है, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही में उद्योग को लगभग 350 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। अन्य लोगों का भी कहना है कि यह हिंदी फिल्म उद्योग के लिए संकट का समय है। टी सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार ने पीटीआई को बताया, ‘‘यह सबसे खराब समय है, न केवल फिल्म उद्योग के लिए बल्कि सभी के लिए। जहां तक उद्योग की बात है, व्यापार को बहुत नुकसान हो रहा है। नुकसान का अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी क्योंकि हमें नहीं पता कि स्थिति सामान्य कब होगी।’’ निर्माता ने कहा कि खतरे के कम होने के बाद फिल्म के कैलेंडर में फेरबदल होगा। फिल्मकार सुधीर मिश्रा ने कहा कि उन्होंने अपने 35 साल के फिल्मी करियर में पहली बार इस तरह का संकट देखा है। मिश्रा, विक्रमादित्य मोटवानी, अनुराग कश्यप और अनुभव सिन्हा के सुझाव के बाद प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के लिए एक राहत कोष की स्थापना की है। फिल्म वितरक राजेश थडानी के विचार में, 2020 की पहली तिमाही व्यवसाय के मामले में "सबसे खराब" रही है।
देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर उत्पन्न हो रही स्थिति और इससे निपटने के लिए किये जा रहे प्रयासों को लेकर आज बृहस्पतिवार रात देश को संबोधित करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को दी। पीएमओ ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 19 मार्च 2020 को रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे जिसमें वह कोरोना वायरस से संबंधी मुद्दों और इससे निपटने को लेकर प्रयासों पर बात करेंगे।’’ एक अन्य ट्वीट में पीएमओ ने कहा कि मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए जारी प्रयासों की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इसमें कहा गया, ‘‘भारत की तैयारियों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई। इसमें जांच सुविधाएं और बढ़ाना शामिल था।’’ प्रधानमंत्री नियमित रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से स्वयं को तैयार करने लेकिन नहीं घबराने की अपील कर रहे हैं।
दिल्ली-एनसीआर में चार नए मरीज
देश में बुधवार को 14 नए मामले सामने आए। इनमें गुरुग्राम-नोएडा का एक-एक जबकि दिल्ली के दो लोग संक्रमित मिले। लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे एक डॉक्टर में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस बीच, नोएडा में धारा 144 लगा दी गई है।
सुप्रीम कोर्ट की पांच पीठ ही करेंगी काम
सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते अपने कामकाज पर प्रतिबंध और कड़े कर दिए हैं और घोषणा की है कि आज यानी बृहस्पतिवार से केवल पांच पीठ ही काम करेंगी। न्यायालय के अधिकारियों ने बताया कि पीठ केवल उन्हीं अत्यावश्यक मामलों की सुनवाई करेंगी जिन्हें सूचीबद्ध करने का आदेश दिया गया है।
हाईकोर्ट तीन दिन बंद
इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ पीठ को कोरोना से बचाव के लिए तीन दिन बंद कर दिया गया है। उधर, महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में आधे बाजार बंद करने के आदेश दिए हैं।
भारत में 36 देशों से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर अस्थायी रोक
भारत ने कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर 36 देशों से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर अस्थायी रोक लगा दी है। वहीं 11 देशों के यात्रियों को अनिवार्य रूप से अलग रखा जाएगा। गृह मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने यह भी कहा कि प्रतिबंधित देशों को छोड़कर 'ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया'(ओसीआई) कार्डधारकों को भारत में प्रवेश के लिये भारतीय मिशनों से ताजा वीजा लेना होगा। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि 'कोई भी एयरलाइन ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, आइसलैंड, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिकटेंस्टीन, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, स्वीडन, स्विटजरलैंड, तुर्की, ब्रिटेन से किसी भी यात्री को भारत नहीं लाएगी। यह आदेश 12 मार्च से प्रभावी हो चुका है।' इसके अलावा 17 मार्च से एयरलाइनों द्वारा फिलिपीन, मलेशिया और अफगानिस्तान से यात्रियों के लाने पर भी रोक लगा दी गई है।
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कीं
सीबीएसई ने कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर 10वीं और 12वीं कक्षा की जारी परीक्षाएं बुधवार को 31 मार्च तक स्थगित कर दीं। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, 'भारत और विदेश में सीबीएसई की जारी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित की जाती हैं और इसे स्थिति के आकलन के बाद पुन: निर्धारित किया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'जारी मूल्यांकन कार्य भी इस अवधि के दौरान निलंबित रहेगा।'
नीति आयोग ने टीका विकसित करने की जरूरतों पर बैठक की
कोविड-19 की टीका विकसित करने के तहत अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) की जरूरतों के मद्दनेजर नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने बुधवार को सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के़ विजय राघवन के साथ बैठक की। नीति आयोग ने एक ट्वीट में कहा कि उसके सदस्य डॉ वी के पॉल ने सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के साथ कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए आरएंडडी की आवश्यकताओं के मद्दनेजर बैठक की अध्यक्षता की। इसमें कहा गया कि बैठक में जैव प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद समेत अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
कोरोना वायरस के चलते ढाई करोड़ और लोग बेरोजगार हो सकते हैं
संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी से दुनियाभर में बेरोजगारी बहुत तेजी से बढ़ेगी और लगभग ढाई करोड़ लोग और बेरोजगार हो सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने अपना ताजा अध्ययन जारी करते हुए कहा, ''कोरोना वायरस से उत्पन्न आर्थिक और श्रम संकट के चलते लगभग ढा़ई करोड़ लोग बेरोजगार हो सकते हैं।'' हालांकि संगठन ने कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय समन्वित प्रतिक्रिया नीति इस संख्या को "काफी कम" कर सकती है।
स्कूली छात्रों के लिए स्वयं प्रभा डीटीएच चैनलों पर ई..क्लास शुरू होंगी
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने बुधवार को कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूली छात्रों के लिए स्वयं प्रभा डीटीएच चैनलों पर ई-कक्षाएं शुरू करेगा। निशंक ने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय छात्रों, यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप स्कूल से दूर रहते हुए भी अपनी पढ़ाई से जुड़े रहें, हम जल्द ही स्वयं प्रभा डीटीएच चैनलों पर ई-क्लास शुरू कर रहे हैं। आपके पाठ्यक्रम के अनुरूप पूरी स्कूली शिक्षा सामग्री होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चयनित राज्यों के लिए स्वयं प्रभा डीटीएच चैनलों पर रोजाना चार घंटे का समय मंजूर किया गया है। चूंकि आप कोरोना वायरस के कारण स्कूल नहीं जा रहे हैं इसलिए हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप इस समय का अधिकतम लाभ उठायें और अपनी पढ़ाई से जुड़े रहें। हम इसे प्राथमिकता से ले रहे हैं।’’ देश में कोरोनोवायरस के चलते स्कूल और विश्वविद्यालय 31 मार्च तक बंद हैं।
साबुन, थर्मल स्कैनर, डिटॉल की कीमतों पर सरकार की पैनी नजर
उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट के बीच सरकार अब साबुन, फर्श एवं हाथ की सफाई वाले क्लीनर और थर्मल स्कैनर जैसी वस्तुओं के दामों पर भी बराबर नजर रखे हुए है। पासवान ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम तीन और वस्तुओं - साबुन, डिटॉल और लाइजॉल जैसे फर्श एवं हाथ साफ करने के तरल क्लीनर के साथ-साथ थर्मल स्कैनर के दामों पर निगाह रखे हुए हैं, क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण के डर से इनकी मांग बढ़ गयी है।’’ इन वस्तुओं के मूल्यों पर देशभर में 114 स्थानों पर नजर रखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि सरकार आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 22 आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों की निगरानी करती है। हाल में इसमें चेहरे पर लगाए जाने वाले मास्क और हैंड सैनेटाइजर को भी जोड़ दिया गया।
ईरान के 255 भारतीयों समेत विदेशों में 276 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित
केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि ईरान में 255, संयुक्त अरब अमीरात में 12 और इटली में पांच लोगों सहित कुल 276 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि विदेशों में कोरोना वायरस से संक्रमित भारतीय की कुल संख्या 276 है जिनमें से 255 ईरान में, 12 संयुक्त अरब अमीरात में, पांच इटली में और एक-एक हांगकांग, कुवैत, रवांडा और श्रीलंका में हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को ईरान से 53 भारतीयों का चौथा दल भारत लौटा और इसके साथ ही कोरोना वायरस से प्रभावित इस देश से निकाले गए लोगों की कुल संख्या 389 हो गई है।
लेह में सेना का जवान कोरोना वायरस से संक्रमित
लेह में सेना का 34 वर्षीय एक जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सशस्त्र बलों में किसी के कोविड-19 से संक्रमित होने का यह पहला मामला है। वहीं भारत में इसके कुल 147 मामले सामने आ चुके हैं। सैनिक लेह के चुचोट गांव का रहने वाला है और वायरस से संक्रमित अपने पिता के सम्पर्क में आने के कारण वह भी इससे प्रभावित हो गया है। सूत्रों ने बताया कि जवान के पिता ईरान से तीर्थ यात्रा करके ‘एअर इंडिया’ के विमान से 20 फरवरी को वापस लौटे थे, जिसके बाद उनके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। वह 29 फरवरी से ‘लद्दाख हार्ट फाउंडेशन’ में पृथक रह रहे हैं। पृथक किए जाने से पहले जवान के पिता अपने परिवार के सदस्यों से मिले थे। सूत्रों ने बताया कि जवान 25 फरवरी से छुट्टी पर था और दो मार्च को वापस नौकरी पर लौटा था।
केंद्र ने राज्यों की मदद के लिए 30 अधिकारियों को तैनात किया
कोरोना वायरस के प्रकोप से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए केंद्र ने संयुक्त सचिव और उससे ऊपर की रैंक के 30 अधिकारियों को मंगलवार को तैनात किया। देश में कोरोना वायरस के 137 मामले सामने आने और तीन लोगों की मौत होने के बाद यह कदम उठाया गया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, “ भारत सरकार ने भारत में कोविड 19 से प्रभावी ढंग से निपटने में राज्य सरकारों की मदद के लिए संयुक्त सचिव और उसके ऊपर के स्तर के 30 अधिकारियों को तैनात किया है।”