Coronavirus Update: दिल्ली के जगजीवन राम अस्पताल में कोरोना के कई पॉजिटिव केस, 44 स्टाफ भी पाए गये संक्रमित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 26, 2020 15:34 IST2020-04-26T14:53:09+5:302020-04-26T15:34:47+5:30

दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित जगजीवन राम अस्पताल में कई पॉजिटिव केस आए हैं।

Coronavirus update: many positive cases of corona, 40 staff also found infected in Jagjivan Ram Hospital, Delhi | Coronavirus Update: दिल्ली के जगजीवन राम अस्पताल में कोरोना के कई पॉजिटिव केस, 44 स्टाफ भी पाए गये संक्रमित

Coronavirus Update: दिल्ली के जगजीवन राम अस्पताल में कोरोना के कई पॉजिटिव केस, 44 स्टाफ भी पाए गये संक्रमित

Highlightsमुख्यमंत्री केजरीवाल ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार लॉकडाउन में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दी गई अनुमति से ज्यादा ढील नहीं देगी। सरकार तीन मई तक लॉकडाउन के दौरान आस पड़ोस की दुकानों को खोलने पर केंद्र के दिशा-निर्देशों को लागू कर रही है

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में लगातर बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, रविवार को एक और चौंका देने वाली खबर सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ताजा जानकारी देते हुए कहा कि जहांगीरपुरी स्थित जगजीवन राम अस्पताल में कई पॉजिटिव केस आए हैं। अस्पताल के डॉक्टर समेत 44 स्टाफ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

बताते चलें कि कई की रिपोर्ट का इंतजार है। अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं बंद करके सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। दिल्ली सरकार के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 111 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के 2625 मामले हो गए। इस वायरस ने 54 लोगों की जान ले ली है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार लॉकडाउन में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दी गई अनुमति से ज्यादा ढील नहीं देगी। केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों को कम करने पर जोर दिया। ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार तीन मई तक लॉकडाउन के दौरान आस पड़ोस की दुकानों को खोलने पर केंद्र के दिशा-निर्देशों को लागू कर रही है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी बाजार या मॉल को खोलने की इजाजत नहीं दी जाएगी और कोविड-19 निषिद्ध जोन में सभी दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा, " सरकार यथा स्थिति बनाए रखेगी और तीन मई तक लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील नहीं देगी, सिवाय उनके जिनकी अनुमति केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी है। "

केजरीवाल ने कहा, "हम मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। हमें दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की संख्या को कम करने के लिए अपने प्रयास जारी रखने होंगे। " मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस किसी भी धर्म में भेद नहीं करता है। उन्होंने कहा, " हमें साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। मुस्लिम के प्लाज़मा का इस्तेमाल हिन्दू मरीज के इलाज के लिए किया जा सकता है और हिंदू के प्लाज़मा का उपयोग मुस्लिम के उपचार के लिए किया जा सकता है।"

Web Title: Coronavirus update: many positive cases of corona, 40 staff also found infected in Jagjivan Ram Hospital, Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे