Coronavirus Update: केरल के 91 और 88 साल के बुजुर्ग दंपति से हारा कोरोना, इटली से लौटे बेटे से हुए थे संक्रमित

By विनीत कुमार | Updated: March 31, 2020 08:56 IST2020-03-31T08:56:51+5:302020-03-31T08:56:51+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में सोमवार तक कोरोना के 1251 मामले सामने आ चुके हैं और 32 मौतें हुई हैं। केरल में 202 कोरोना संक्रमण के मामले अभी सामने आए हैं।

Coronavirus Update Kerala senior citizen couple discharged after getting treated from covid 19 | Coronavirus Update: केरल के 91 और 88 साल के बुजुर्ग दंपति से हारा कोरोना, इटली से लौटे बेटे से हुए थे संक्रमित

केरल के बुजुर्ग दंपति से हारा कोरोना (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsइटली से लौटे बेटे के संपर्क में आने से बुजुर्ग दंपति हुए थे कोरोना संक्रमिततीन हफ्ते तक चले इलाज के बाद डिस्चार्ज हुए बुजुर्ग दंपति, 91 और 88 साल है उम्र

देश और दुनिया भर में जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से लोग परेशान हैं वहीं, केरल से एक राहत भरी खबर आई है। यहां एक बुजुर्ग दंपति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौटने में कामयाब रहे। इनकी उम्र 91 और 88 साल है। इस दंपति को केरल के कोट्टयम के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में पिछले कई दिनों से आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। दोनों का करीब तीन हफ्तों तक इलाज चला जिसके बाद ये ठीक हो सके।

91 साल के थॉमस को इलाज के दौरान आया था हार्ट अटैक

केरल कोरोना संक्रमण से खासा प्रभावित है। महाराष्ट्र के बाद यह देश का दूसरा ऐसा राज्य है, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार 93 साल के थॉमस और उनकी 88 साल की पत्नी मरियम्मा कोरोना संक्रमित थे। कोट्टयम के मेडिकल कॉलेज में तीन हफ्तों तक दोनों का इलाज चला। थॉमस की हालत बहुत गंभीर थी और डॉक्टर्स के अनुसार उन्हें इलाज के दौरान हार्ट अटैक सहित सांस की कई दूसरी समस्याएं भी आई। 

केरल सरकार के अनुसार, ये बुजुर्ग दंपति पथानमथिटा जिले के हैं। इन्हें कोरोना संक्रमण इनके बेटे, बहू और पोते के संपर्क में आने से हुआ जो इटली से हाल में लौटे थे। बुजुर्ग दंपति को कोरोना संक्रमण की पुष्टि 8 मार्च को हुई जिसके बाद इन्हें जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में इन्हें कोट्टयाम ले जाया गया। हालांकि, अभी इस परिवार को अगले और 14 दिन क्वारंटाइन में रहना होगा। 

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में सोमवार तक कोरोना के 1251 मामले सामने आ चुके हैं और 32 मौतें हुई हैं। केरल में 202 कोरोना संक्रमण के मामले अभी सामने आए हैं।

Web Title: Coronavirus Update Kerala senior citizen couple discharged after getting treated from covid 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे