Coronavirus Update: देश में कोरोना से 872 मौत, कुल मरीजों की संख्या 27,892, जानें बीते 24 घंटे का हाल
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 27, 2020 09:00 IST2020-04-27T09:00:25+5:302020-04-27T09:00:25+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक करने वाले हैं। बैठक में लॉकडाउन खत्म होने और उसके बाद की स्थिति के लिए एक विस्तृत एवं संपूर्ण योजना पर चर्चा की जा सकती है।

Coronavirus Update: देश में कोरोना से 872 मौत, कुल मरीजों की संख्या 27,892, जानें बीते 24 घंटे का हाल
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में कोविड-19 872 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 27892 केस हैं। जिसमें से 20835 एक्टिव केस, 6184 लोग हुए ठीक हुए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,396 नए मामले सामने आए हैं और 48 लोगों की मौत हुई है। बाकी दिनों की अपेक्षा ये आंकड़े कम हैं। 24 घंटे में 381 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। मरीजों की ठीक होने की दर 22.17 प्रतिशत हो गई है। देश में 24 मार्च की मध्यरात्रि से लॉकडाउन लागू है। जो तीन मई तक जारी है।
1,396 new cases & 48 deaths reported in the last 24 hours: Ministry of Health and Family Welfare https://t.co/k4SeH9B9Z0
— ANI (@ANI) April 27, 2020
देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र, गुजरात औ दिल्ली में है। महाराष्ट्र में रविवार के आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के 440 नए मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या आठ हजार से अधिक हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 342 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 8,068 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि संक्रमण की वजह से 19 और लोगों की मौत के साथ राज्य में अब तक कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 342 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि अब तक 1,188 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
वहीं दिल्ली में कल 293 नए केस सामने आए थे। दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2918 हो गई है, मरने वालों की संख्या 54 हो गई है।