Coronavirus Update: कोरोना ने भारत में तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 26 हजार से ज्यादा नए मामले, 475 की मौत

By विनीत कुमार | Updated: July 10, 2020 09:54 IST2020-07-10T09:44:38+5:302020-07-10T09:54:45+5:30

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले अब 8 लाख के करीब पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही 26,506 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus Update India reports 475 deaths and the highest single-day spike of 26,506 new cases | Coronavirus Update: कोरोना ने भारत में तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 26 हजार से ज्यादा नए मामले, 475 की मौत

भारत में कोरोना के मामले 8 लाख के करीब (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 8 लाख के करीब पहुंच चुके हैंभारत में अब तक कोरोना से 26,506 लोगों की मौत हो चुकी है, पिछले 24 घंटे में 475 की गई जान

Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 26,506 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इसी अवधि में 475 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 21,604 हो गई है। वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या भी 8 लाख के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना के अब तक 7,93,802 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें एक्टिव केस 2,76,685 है जबकि 4,95,513 लोग ठीक भी हुए हैं।


इससे पहले गुरुवार को भी भारत में कोरोना के 24,879 नए मामले सामने आए थे। भारत में रिवकरी रेट राहत देने वाला है। देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 62 प्रतिशत से ज्यादा है।

महाराष्ट्र में 6 हजार से ज्यादा नए मामले

महाराष्ट्र अब भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। मुंबई में हालात जरूर सुधरे हैं लेकिन राज्य के अन्य हिस्सों से तेजी से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 6,875 नये मामले सामने आए। इसी के साथ कुल मामले बढ़कर 2,30,599 हो गए हैं जबकि 219 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या 9,667 हो गई। 

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 4,067 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,27,259 हो गई। 

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में हालात सुधरे हैं। दिल्ली में कल कोरोना वायरस के 2,187 नये मामले सामने के बाद संक्रमितों की संख्या 1.07 लाख से अधिक हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,258 हो गई। दिल्ली में 23 जून को कोविड-19 के सर्वाधिक 3,947 मामले आए थे। 

Web Title: Coronavirus Update India reports 475 deaths and the highest single-day spike of 26,506 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे