भारत में कोरोना के 24 घंटे में 1.15 लाख से अधिक नए केस, टूटे सभी रिकॉर्ड, 630 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Updated: April 7, 2021 09:31 IST2021-04-07T08:35:04+5:302021-04-07T09:31:31+5:30

Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों तेजी से वृद्धि जारी है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,15,736 नए केस सामने आए हैं।

Coronavirus update India records more than 1.07 Lakh new Covid 19 Cases on tuesday | भारत में कोरोना के 24 घंटे में 1.15 लाख से अधिक नए केस, टूटे सभी रिकॉर्ड, 630 लोगों की मौत

भारत में कोरोना के रिकॉर्ड संख्या में नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड वृद्धिस्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 1.15 लाख से अधिक नए केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैंभारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 8 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 600 से ज्यादा की मौत

Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमण के एक बार फिर पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक दिन में कोरोना के 1,15,736  नए मामले सामने आए हैं। वहीं 630 लोगों की मौत भी इस अवधि में हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,66,177 हो गई है। अब तक देश में कुल एक करोड़ 28 लाख से अधिक लोग (1,28,01,785) संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 1 करोड़ 17 लाख 92 हजार 135 लोग ठीक भी हुए हैं।

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी अब 8 लाख से ऊपर हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक्टिव मरीजों की संख्या अब 8,43,473 हो गई है। देश में अब तक कुल 8 करोड़ 70 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया है।


इससे पहले भारत में कोरोना के सबसे अधिक 1,03,558 नए मामले रविवार को आए थे। केंद्र सरकार आगाह कर चुकी है कि भारत में अगले चार हफ्ते बेहद महत्वपूर्ण हैं। केंद्र ने कहा है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ये तक कहा है कि ऐसा लगता है कि लोगों ने मास्क पहनने की बात की 'तिलांजली' दे दी है।

सूत्रों के अनुसार हालात को देखते हुए सरकार अब जल्द ही 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन देने की भी घोषणा कर सकती है। फिलहाल 45 साल से अधिक के लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है।

दिल्ली-महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ते केस

दिल्ली में मंगलवार रात से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। हालांकि, मंगलवार को ही राजधानी में 5100 नए केस भी सामने आए। पिछले साल 27 नवंबर के बाद एक दिन में दिल्ली में सामने आए सर्वाधिक नए मामले हैं।

 पिछले साल 27 नवंबर को शहर में 5,482 मामले सामने आये थे। बहरहाल, 17 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 11,113 हो गई है। दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। दिल्ली में 12 लाख से ज्यादा लोगों का अब तक टीकाकरण हो चुका है।

वहीं, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 55,469 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 31,13,354 हो गए। इसके साथ ही महामारी से 297 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 56,330 पर पहुंच गई। 

इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 9921, गुजरात में 3280 और राजस्थान में 2236 कोरोना के नए मामले सामने आए।

Web Title: Coronavirus update India records more than 1.07 Lakh new Covid 19 Cases on tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे