Coronavirus Update: भारत में पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए कोविड-19 के 74442 नए मामले, 903 की मौत

By स्वाति सिंह | Published: October 5, 2020 09:35 AM2020-10-05T09:35:19+5:302020-10-05T10:18:14+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले जहां 65 लाख से पार पहुंच गये वहीं इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 55 लाख से ज्यादा हो गई।

coronavirus Update India: COVID19 tally crosses 66-lakh mark with spike of 74,442 new cases & 903 deaths | Coronavirus Update: भारत में पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए कोविड-19 के 74442 नए मामले, 903 की मौत

देश में फिलहाल 9,34,427  कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 14.32 फीसदी है।

Highlightsपिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 903 मरीजों की मौत हुई मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,02,685  हो गई।

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 903 मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,02,685  हो गई। वहीं एक दिन में 74,442 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,23,816 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले जहां 65 लाख से पार पहुंच गये वहीं इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 55 लाख से ज्यादा हो गई। इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 84.13 फीसदी हो गई है। आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 55,86,704 है। देश में फिलहाल 9,34,427  कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 14.32 फीसदी है। कोविड-19 मृत्यु दर अब घटकर 1.55 फीसदी रह गई है।

देश में सात अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख के आंकड़े को पार कर गए थे। इसके बाद यह आंकड़ा 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से पार हो गया। वहीं 16 सितंबर को 50 लाख और 28 सितंबर को 60 लाख के पार हो गया। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार तीन अक्टूबर तक 7,89,92,534 नमूनों की जांच हुई है जबकि शनिवार को 11,42,131 नमूनों की जांच हुई।

Web Title: coronavirus Update India: COVID19 tally crosses 66-lakh mark with spike of 74,442 new cases & 903 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे