Coronavirus: दिल्ली में बस 3 दिन का बचा है पीपीई किट स्टॉक! केजरीवाल सरकार ने की 50 हजार किट्स की मांग
By मनाली रस्तोगी | Updated: April 5, 2020 13:49 IST2020-04-05T13:48:59+5:302020-04-05T13:49:12+5:30
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 108 स्टाफ को शनिवार (4 अप्रैल) को क्वारनटीन कर दिया गया है। दरअसल अस्पताल प्रशासन ने यह फैसला कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से लिया है। ऐसे में अब यहां सीनियर डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ सहित 108 स्टाफ को क्वारनटीन किया गया है।

केजरीवाल सरकार ने की 50 हजार पीपीई किट्स की मांग (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी तरह से भारत को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। यहां लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच दिल्ली सरकार के पास अब महज तीन दिनों के लिए पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) किट बची है, जिसकी वजह से दिल्ली सरकार ने और पीपीई किट की मांग की है।
इस मामले में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 386 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज के 259 लोग भी शामिल हैं। ऐसे में अब मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार जैन ने कहा कि 7 से 8 हजार पीपीई किट बचे हुए हैं, जो सिर्फ 2 से 3 दिनों तक ही चल पाएंगे। इसलिए हमें तत्काल प्रभाव से 50 हजार पीपीई किट की जरुरत है।
बता दें कि दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 108 स्टाफ को शनिवार (4 अप्रैल) को क्वारनटीन कर दिया गया है। दरअसल अस्पताल प्रशासन ने यह फैसला कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से लिया है। ऐसे में अब यहां सीनियर डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ सहित 108 स्टाफ को क्वारनटीन किया गया है।
ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि यहां कोरोना वायरस से संक्रमित अपनी दूसरी बीमारियों का इलाज कराने आए थे। पहले तो इन मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे, लेकिन बाद में टेस्ट होने पर ये कोरोना पॉजिटिव पाए गए।