Corona Statewise list in India:: देशभर में कोरोना के मामलों की संख्या 35 हजार पार, अब तक 1147 लोगों की मौत, देखें राज्यों की लिस्ट

By गुणातीत ओझा | Updated: May 1, 2020 11:58 IST2020-05-01T09:09:14+5:302020-05-01T11:58:35+5:30

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पूरी दुनिया में बढ़ती जा रही है। भारत में भी संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देशभर में कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 1147 हो गई है।

Coronavirus Update: COVID19 positive cases in India rises to 35043 25007 active cases 1147 deaths 8889 cured | Corona Statewise list in India:: देशभर में कोरोना के मामलों की संख्या 35 हजार पार, अब तक 1147 लोगों की मौत, देखें राज्यों की लिस्ट

देशभर में कोरोना के मामलों की संख्या 35 हजार पार

Highlightsदेशभर में कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 1147 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 35043 पर पहुंच गई।बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 73 लोगों की मौत दर्ज की गई है। शुक्रवार को मरीजों की संख्या में 2,038 का इजाफा हुआ है।

नई दिल्ली।कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पूरी दुनिया में बढ़ती जा रही है। भारत में भी संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देशभर में कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 1147 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 35043 पर पहुंच गई। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 73 लोगों की मौत दर्ज की गई है। शुक्रवार को मरीजों की संख्या में 2,038 का इजाफा हुआ है। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 8889 मरीज ठीक हो चुके हैं।  25007 कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का अब भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं, सरकार द्वारा जारी किए गए देशव्यापी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। लॉकडाउन में बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अबतक पुलिस कई लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर चुकी है, कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 459 लोगों ने जान गंवाई

बृहस्पतिवार शाम से लेकर अब तक महाराष्ट्र में 27, गुजरात में 17, पश्चिम बंगाल में 11, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सात-सात और दिल्ली में तीन लोगों की मौत हुई है। इस संक्रामक रोग से अब तक हुई 1,147 मौतों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 459 लोगों ने जान गंवाई। इसके बाद गुजरात में 214, मध्य प्रदेश में 137, दिल्ली में 59, राजस्थान में 58, उत्तर प्रदेश में 39, पश्चिम बंगाल में 33 और आंध्र प्रदेश में 31 लोगों की मौत हुई। कोरोना वायरस से तमिलनाडु में 27, तेलंगाना में 26 लोगों की मौत हुई जबकि कर्नाटक में 21 लोगों की मौत हुई। पंजाब में अभी तक 19 लोगों की मौत हुई है जबकि जम्मू कश्मीर में आठ, केरल में चार, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से बिहार में दो लोगों की जान गई जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

देश में संक्रमण के सबसे अधिक 10,498 मामले महाराष्ट्र में

देश में संक्रमण के सबसे अधिक 10,498 मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद गुजरात में 4,395, दिल्ली में 3,515, मध्य प्रदेश में 2,660 मामले सामने आए। राजस्थान में संक्रमित लोगों की संख्या 2,584 पर पहुंच गई, तमिलनाडु में 2,323 और उत्तर प्रदेश में 2,203 लोग संक्रमित पाए गए। आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,403 और तेलंगाना में 1,038 हो गए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 795, जम्मू कश्मीर में 614, कर्नाटक में 565, केरल में 497, बिहार में 418 और पंजाब में 357 मामले सामने आए हैं। हरियाणा में इस जानलेवा विषाणु के 313 मामले सामने आए हैं जबकि ओडिशा में 142, झारखंड में 109 और उत्तराखंड में 57 मामले हैं। चंडीगढ़ में 56 मामले, असम में 42 जबकि हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अब तक 40-40 मामले सामने आए हैं। अंडमान और निकोबार द्वीप पर 33 लोग संक्रमित पाए गए जबकि लद्दाख में 22 लोग संक्रमित पाए गए हैं। मेघालय में कोरोना वायरस के 12 मामले सामने आए, पुडुचेरी में आठ जबकि गोवा में सात मामले सामने आए। मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले सामने आए जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया।

Web Title: Coronavirus Update: COVID19 positive cases in India rises to 35043 25007 active cases 1147 deaths 8889 cured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे